ETV Bharat / state

घिटोरनी मेट्रो स्टेशन पर CISF जवान ने CPR देकर बेहोश यात्री की बचाई जान - घिटोरनी मेट्रो स्टेशन पर यात्री बेहोश

दक्षिण पश्चिमी दिल्ली के घिटोरनी मेट्रो स्टेशन पर CISF जवान ने बेहोश यात्री को CPR देकर उसकी जान बचाई है. घुटन की वजह से यात्री बेहोश हो गया था. CISF ने उसे साकेत स्थित मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया है.

CISF saves life of passenger at metro station
CISF जवान ने बेहोश यात्री की बचाई जान
author img

By

Published : Nov 30, 2020, 6:06 PM IST

नई दिल्ली: दक्षिण पश्चिमी दिल्ली के घिटोरनी मेट्रो स्टेशन पर CISF जवान ने बेहोश हुए एक यात्री को CPR देकर उसकी जान बचाई. पीड़ित यात्री की पहचान भारत भूषण के रूप में हुई है. जिन्हें घुटन की वजह से सांस आनी बंद हो गई थी और वह प्लेटफॉर्म पर बेहोश होकर गिर गए थे.

CISF जवान ने मेट्रो स्टेशन पर यात्री की बचाई जान
ट्रेन ऑपरेटर ने स्टेशन कंट्रोलर को दी जानकारी
CISF प्रवक्ता के अनुसार, भारत भूषण अपनी बेटी के साथ हुड्डा सिटी सेंटर की ओर जा रहे थे, लेकिन जैसे ही वह घिटोरनी स्टेशन पहुंचे उन्हें घुटन महसूस होने लगी. ट्रेन ऑपरेटर ने तुरंत इस बात की जानकारी मेट्रो स्टेशन के स्टेशन कंट्रोलर को दी. स्टेशन कंट्रोलर ने भी तुरंत इस बात की जानकारी CISF के शिफ्ट इंचार्ज सब इंस्पेक्टर एसके यादव को दी. जिसके बाद सब इंस्पेक्टर एसके यादव स्टेशन कंट्रोलर के साथ प्लेटफार्म पर पहुंचे.
बेहोश होते ही दिया CPR
यात्री के बेहोश होने के बाद वहां मौजूद कॉन्स्टेबल रतन प्रसाद गुप्ता ने CPR देना शुरू कर दिया. कुछ देर बाद ही यात्री को होश आ गया. यात्री के होश में आते ही CISF ने तुरंत उनको इलाज के लिए साकेत स्थित मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया है.
यात्री ने CISF और स्टेशन कंट्रोलर को दिया धन्यवाद
होश में आने के बाद यात्री ने उसकी जान बचाने के लिए CISF और स्टेशन कंट्रोलर को धन्यवाद दिया. जिन्होंने मूल्यवान जिंदगी बचाकर मानवता की मिसाल पेश की.

नई दिल्ली: दक्षिण पश्चिमी दिल्ली के घिटोरनी मेट्रो स्टेशन पर CISF जवान ने बेहोश हुए एक यात्री को CPR देकर उसकी जान बचाई. पीड़ित यात्री की पहचान भारत भूषण के रूप में हुई है. जिन्हें घुटन की वजह से सांस आनी बंद हो गई थी और वह प्लेटफॉर्म पर बेहोश होकर गिर गए थे.

CISF जवान ने मेट्रो स्टेशन पर यात्री की बचाई जान
ट्रेन ऑपरेटर ने स्टेशन कंट्रोलर को दी जानकारी
CISF प्रवक्ता के अनुसार, भारत भूषण अपनी बेटी के साथ हुड्डा सिटी सेंटर की ओर जा रहे थे, लेकिन जैसे ही वह घिटोरनी स्टेशन पहुंचे उन्हें घुटन महसूस होने लगी. ट्रेन ऑपरेटर ने तुरंत इस बात की जानकारी मेट्रो स्टेशन के स्टेशन कंट्रोलर को दी. स्टेशन कंट्रोलर ने भी तुरंत इस बात की जानकारी CISF के शिफ्ट इंचार्ज सब इंस्पेक्टर एसके यादव को दी. जिसके बाद सब इंस्पेक्टर एसके यादव स्टेशन कंट्रोलर के साथ प्लेटफार्म पर पहुंचे.
बेहोश होते ही दिया CPR
यात्री के बेहोश होने के बाद वहां मौजूद कॉन्स्टेबल रतन प्रसाद गुप्ता ने CPR देना शुरू कर दिया. कुछ देर बाद ही यात्री को होश आ गया. यात्री के होश में आते ही CISF ने तुरंत उनको इलाज के लिए साकेत स्थित मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया है.
यात्री ने CISF और स्टेशन कंट्रोलर को दिया धन्यवाद
होश में आने के बाद यात्री ने उसकी जान बचाने के लिए CISF और स्टेशन कंट्रोलर को धन्यवाद दिया. जिन्होंने मूल्यवान जिंदगी बचाकर मानवता की मिसाल पेश की.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.