नई दिल्लीः कोझिकोड़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दुबई से केरल आए एयर इंडिया के विमान हादसे के दौरान सीआईएसएफ कर्मियों ने सराहनीय कार्य किया. सीआईएसएफ कर्मियों ने घायलों को समय रहते अस्पताल पहुंचा कर, उनकी जान बचा ली और पूरे एरिया को खाली कराया. इस कार्य के लिए सीआईएसएफ के डीजी द्वारा डीजी कमेंडेशन अवार्ड की भी घोषणा की गई.
बता दें कि विमान में 184 यात्री और 6 क्रू मेंबर सहित 190 लोग सवार थे, जिनमें से पायलट सहित 18 लोगों को मृत घोषित किया जा चुका है. दिल्ली से सीआईएसएफ प्रवक्ता अपूर्व पांडे के अनुसार केरल में इंटरनेशनल एयरपोर्ट के गेट नंबर 8 पर तैनात एएसआई मंगल सिंह और पेट्रोलिंग कर रहे एसआई अजीत सिंह ने हादसे की सूचना दी. जिसके बाद सीआईएसएफ लाइंस में मौजूद कर्मी भी मदद के लिए दौड़ पड़े.
पूरे एरिया को किया कवर
66 कर्मियों को अलग-अलग टीमों में विभाजित कर पूरे एरिया को कवर कर बचाव कार्य शुरू कर दिया गया. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, फायर स्टाफ, जिला पुलिस और एनडीआरएफ के बेहतर तालमेल से करीब 190 घायल यात्री व क्रू मेंबर्स को अस्पताल पहुंचाया गया. जब तक दूसरी एजेंसी सहायता के लिए पहुंचती, तब तक एरिया को खाली करा लिया गया था.
वहीं एयरपोर्ट पर तैनात चीफ एयरपोर्ट सिक्योरिटी अफसर किशोर कुमार भी हादसे के 20 मिनट बाद मौके पर पहुंच गए. उनकी देखरेख में यात्रियों को घटनास्थल से अस्पताल शिफ्ट किया जा सका और पूरे एरिया को 2 घंटे में खाली करा लिया गया.