नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज राव तुलाराम फ्लाईओवर का उद्घाटन किया. इस मौके पर केजरीवाल के साथ पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन और स्थानीय विधायक प्रमिला टोकस तथा दो अन्य विधायक सोमनाथ भारती और कैप्टन सुरेंद्र सिंह मौजूद रहे.
205 करोड़ रुपए से बना तीन लेन का फ्लाईओवर
तीन लेन का यह फ्लाईओवर 2.85 किलोमीटर लंबा है. जिसके निर्माण में करीब 205 करोड़ रुपए का खर्च आया है. गौरतलब है कि साढ़े 4 साल पहले इसका शिलान्यास हुआ था. उस समय कहा गया था कि यह 2016 तक बनकर तैयार हो जाएगा, लेकिन इसमें देरी की वजह से निर्माण काम में लगी एजेंसी पर करीब 28 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया.
70 साल के मुकाबले साढ़े 4 साल में ज्यादा काम
आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन के साथ इसका विधिवत उद्घाटन किया. एक तरफ सत्येंद्र जैन ने इसके लिए अपने विभाग की पीठ थपथपाई और खासकर इस बात को रेखांकित किया कि किस तरह 24 घंटे में केवल 6 घंटे के समय में काम करके भी पीडब्ल्यूडी के वर्कर्स ने इसे पूरा किया है.
उन्होंने यह भी कहा कि फ्लाईओवर के नीचे से गुजर रहे ड्रेन की वजह से भी इसके निर्माण में देरी हुई. अंत में उन्होंने यह भी कहा कि केजरीवाल सरकार ने बीते साढ़े 4 साल में जितना काम किया है उतना काम 70 साल में देश की किसी भी सरकार ने नहीं किया.
एयरपोर्ट के रास्ते ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने इस मौके पर कहा कि इस फ्लाईओवर के बन जाने से एयरपोर्ट जाने के लिए अब ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी. केजरीवाल ने इस मौके पर यह भी कहा कि शीला दीक्षित के समय में कहा जाता था कि खूब फ्लाईओवर बने और 15 साल के कार्यकाल में लगभग 70 फ्लाईओवर उन्होंने बनाकर दिल्ली को दिए.
लेकिन हमने साढ़े 4 साल में ही 23 फ्लाईओवर बनाए हैं. केजरीवाल ने इशारों में ही प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि जब हमने सिगनेचर ब्रिज बनवाया, तब एक नेता उद्घाटन के मौके पर पहुंचे थे और सामने से मंच पर बोतलें फेंकने लगे. बाद में प्रचार किया सिग्नेचर ब्रिज उन्होंने बनवाया है. केजरीवाल ने कहा कि ऐसी गंदी राजनीति हमें करनी नहीं आती.
फ्लाईओवर के साथ पानी-सड़क पर भी ध्यान
फ्लाईओवर के उद्घाटन के मौके पर भारी संख्या में स्थानीय लोग भी जुटे थे और इससे गदगद अरविंद केजरीवाल और सतेंद्र जैन ने अपनी सरकार के बाकी कामों का भी जिक्र किया. एक तरफ सत्येंद्र जैन ने बिजली और पानी के मामले में दिल्ली सरकार के किए जा रहे कामों को गिनाया.
गुरुग्राम जाने वालों को मिलेगी राहत
गौरतलब है कि इस फ्लाईओवर के बन जाने के बाद साउथ और सेंट्रल दिल्ली से एयरपोर्ट और गुरुग्राम जाने वालों को काफी राहत मिलेगी. इससे सबसे ज्यादा मुनिरका, वसंत विहार, वसंत एनक्लेव, वसंत गांव, मोती बाग और सुब्रतो पार्क जैसे इलाके के लोगों को काफी फायदा होगा.