नई दिल्ली: नजफगढ़ स्थित झड़ौदा गांव के बाबा हरिदास मंदिर में हर साल लगने वाला छठ मेला इस बार नहीं लगेगा. कोरोना के चलते प्रशासन ने मेले के आयोजन की अनुमति नहीं दी है. जिसके चलते परिसर में 21 और 22 अक्टूबर को लगने वाला दो दिवसीय मेला स्थगित कर दिया गया है.
वहीं श्रद्धालुओं के सहयोग के लिए पुलिस प्रशासन और बाबा हरिदास मन्दिर कमेटी के वॉलिंटियर अपनी टीम के साथ मंदिर परिसर में तैनात रहेंगे. आवाजाही में कोई परेशानी न हो, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के साथ मौजूद रहेंगे.
तालाब में नहीं भरा गया पानी
बाबा हरिदास मंदिर कमेटी के प्रधान राम करण डागर ने बातचीत में कहा कि मेले की तैयारियां मंदिर कमेटी के द्वारा पूरी कर ली गई थीं. लेकिन कोरोना महामारी के चलते इस बार मेले की इजाजत नहीं मिली. जिसके कारण मेला स्थगित कर दिया गया है. मेले में किसी भी प्रकार की दुकान और प्रसाद की व्यवस्था नहीं है. केवल दर्शन के लिए लोग आ सकते हैं. इस बार मलाह (तलाब) में पानी भी नहीं भरा गया है.