नई दिल्लीः अन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर चेन्नई कस्टम की एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने दुबई से आए 2 यात्रियों को केसर की स्मगलिंग करने के आरोप में पकड़ा है. इनके पास से कस्टम अधिकारियों ने 4 किलो केसर बरामद की है, जिसकी कीमत 9.80 लाख बताई जा रही है.
दिल्ली से कस्टम प्रवक्ता के अनुसार कस्टम अधिकारियों ने उस दौरान पकड़ा, जब वे लोग टर्मिनल एरिया से एग्जिट कर रहे थे. कस्टम अधिकारियों को इनकी गतिविधि पर शक हुआ, जिसके बाद अधिकारियों ने इन दोनों यात्रियों पर नजर रखनी शुरू कर दी.
यह भी पढ़ेंः-बेडशीट में छिपा कर परिवार ला रहा था सोना, कालीकट कस्टम ने पकड़ा
कस्टम एक्ट के तहत जब्त किया केसर
जैसे ही अधिकारियों का शक और गहरा हुआ, उन्होंने तुरंत इन्हें दबोच लिया और इनके पास से 4 किलो केसर बरामद की, जो इन्होंने हैंडबैग में छुपा रखी थी. कस्टम अधिकारियों ने बरामद किए गए केसर को कस्टम एक्ट के सेक्शन 110 के तहत जब्त कर लिया है, वही दोनों यात्रियों से अभी भी पूछताछ की जा रही है.