नई दिल्ली: अन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर चेन्नई कस्टम डिपार्टमेंट की टीम ने दुबई से आए एक यात्री को सोने की स्मगलिंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. इसके पास से कस्टम अधिकारियों ने 593 ग्राम सोना भी बरामद किया है.
एग्जिट करते वक्त पकड़ा गया यात्री
दिल्ली से कस्टम प्रवक्ता के अनुसार, इस यात्री को कस्टम अधिकारियों ने अराइवल हॉल से एग्जिट करते वक्त पकड़ा था. जिसके बाद ली गई तलाशी में इसके पास से गोल्ड पेस्ट के छोटे-छोटे तीन बंडल बरामद हुए जो उसने अपने रेक्टम में छिपा रखे थे.
ये भी पढ़ें: उत्तम नगर में जानलेवा हमले का खुलासा, दो नाबालिग समेत मुख्य आरोपी गिरफ्तार
30.63 लाख है सोने की कीमत
गोल्ड पेस्ट से सोना एक्सट्रैक्ट करने पर कस्टम अधिकारियों को कुल 593 ग्राम सोना बरामद हुआ जिसकी कीमत 30.63 लाख रुपए बताई जा रही है. पूछताछ के बाद कस्टम अधिकारियों ने बरामद हुए सोने को कस्टम एक्ट को सेक्शन 110 के तहत जब्त कर लिया है. वहीं यात्री को सेक्शन 104 के तहत गिरफ्तार कर लिया है.