नई दिल्ली: दिल्ली के बलजीत नगर इलाके में बीती रात लड़की के साथ छेड़खानी का विरोध (Oppose to Molestation in Delhi) करने पर लड़कों ने एक छात्र की चाकू मार कर हत्या कर दी थी. अब आईटीआई के स्टूडेंट की हत्या का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. (student stabbed to death) CCTV में साफ दिख रहा है कि किस तरह आरोपी लड़के अकेले स्टूडेंट पर चाकू से वार कर रहे हैं. इस दौरान स्टूडेंट ने उसका विरोध किया और उनसे बचने की कोशिश की. लेकिन आरोपियों ने ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया और वहां से भाग गए.
इस दौरान गली में लोग तमाशा देखते रहे, लेकिन किसी ने भी उसे बचाने की कोशिश नहीं की. यहां तक कि जब आरोपी चाकू मारकर भाग गए तो, घायल हालत में स्टूडेंट को तुरंत हॉस्पिटल ले जाने के बजाय लोग तमाशा देखते रहे. स्टूडेंट ने अपना मोबाइल निकाल कर फोन करने की कोशिश की, लेकिन वह कामयाब नहीं हो सका और वहीं गली में जमीन पर गिर गया. काफी देर बाद किसी ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी, तब जाकर घायल स्टूडेंट को नजदीक के हॉस्पिटल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी लड़कों की पहचान करके उन्हें हिरासत में ले लिया और जुवेनाइल एक्ट के तहत आगे की कार्रवाई कर रही है.
परिवार वालों का कहना है कि कुछ दिन पहले उनके बेटे ने बताया था कि उसकी बहन से दो नाबालिग लड़के छेड़छाड़ कर रहे थे. जिसका उसने विरोध किया था और लड़कों को उसने थप्पड़ भी मारा था. उसी थप्पड़ का बदला लेने के लिए नाबालिग लड़कों ने कल रात छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी. दोनों आरोपी नाबालिग लड़कों को पकड़ लिया गया है.
इसे भी पढ़ें: बहन को छेड़ने पर मारा थप्पड़, बदला लेने के लिए नाबालिगों ने चाकू से गोदकर की छात्र की हत्या
मृतक छात्र की उम्र 16 साल के आसपास है. वह आईटीआई की पढ़ाई कर रहा था और पटेल नगर इलाके के बलजीत नगर स्थित दुर्गा मोहल्ला में रहता था. कल जब उसपर गली में चाकू से हमला किया गया, तो उसने बहादुरी दिखाते हुए आरोपियों से बचने और उनसे लड़ने की पूरी कोशिश की. इस दौरान छात्र ने थोड़ी और हिम्मत दिखाई और मोबाइल निकालकर फोन करने की कोशिश की. लेकिन इसी बीच वह जमीन पर गिर गया और बाद में उसकी मौत हो गई. हत्या की वारदात की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें साफ नजर आ रहा है कि आरोपियों ने किस तरह वारदात को अंजाम दिया है.
इस सनसनीखेज वारदात से लोग भी स्तब्ध हैं, पुलिस के खिलाफ लोगों के मन में आक्रोश है. वहीं इस मामले को लेकर सेंट्रल दिल्ली जिला की पुलिस उपायुक्त श्वेता चौहान चुप्पी साध रखी है. इस मामले में कोई भी जानकारी आधिकारिक रूप से मीडिया को उपलब्ध नहीं करवा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप