ETV Bharat / state

fire broke out in car: पीरागढ़ी मेट्रो स्टेशन के पास चलती गाड़ी में आग लगने से मची अफरातफरी - fire broke out in moving car

दिल्ली स्थित पीरागढ़ी मेट्रो स्टेशन के पास रोड पर चलती गाड़ी में अचानक आग लग जाने से अफरातफरी मच गई. इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है. Peeragarhi metro station, Car turned into fire ball, fire broke out in moving car

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 10, 2023, 4:29 PM IST

रोड पर चलती गाड़ी में अचानक लगी आग

नई दिल्ली: दिल्ली में बीच सड़क पर एक गाड़ी आग की चपेट में आ गई. सड़क पर चलती हुई गाड़ी में अचानक आग लग गई. बीच सड़क पर चलती हुई गाड़ी आग के गोले में तब्दील हो गई. जब तक लोग कुछ समझ पाते और देख पाते चारों तरफ से गाड़ी के आग की लपटें निकलने लगी और चारो तरफ धुआं फैल गया. आसपास के लोगों ने अपनी गाड़ियों को साइड में कर लिया. आसपास मौजूद लोगों ने घटना की सूचना फायर कंट्रोल रूम और पुलिस को दी.

गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त: फायर ब्रिगेड की गाड़ी के पहुंचने से पहले ही गाड़ी पूरी तरह आग की चपेट में आ चुकी थी. गाड़ी पूरी तरह से जलकर क्षतिग्रस्त हो गई. फायर कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार दिन में 11:50 पर गाड़ी में आग लगने की सूचना मिली थी. कॉलर ने बताया कि पीरागढ़ी मेट्रो स्टेशन के पास यह हादसा हुआ है.

नजदीक के उद्योग नगर स्थित फायर स्टेशन से आग बुझाने वाली गाड़ी को भेजा गयाल लेकिन तब तक गाड़ी पूरी तरह जल चुकी थी. आग लगने में किसी के हताहत या घायल होने की सूचना नहीं है. आग की लपटों से घिरी गाड़ी का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि किस तरह से बीच सड़क पर गाड़ी धू-धू कर जल रही है. अभी तक इस मामले में किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है.

ये भी पढ़ें: Traffic Advisory: धनतेरस और दिवाली पर दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवायजरी, देखें लिस्ट

चालक ने बचाई जान: मौके से मिली जानकारी के अनुसार जो सख्स गाड़ी चला रहा था, उसने आग लगते ही गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई. उसके साथ गाड़ी में बैठे बाकि के तीन और लोग भी समय रहते बाहर निकल आए जिससे उनकी जान को खतरी होने से बच गया. फिलहाल पुलिस कारणों की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: Fire Incident in Slum: सिलेंडर फटने से झुग्गियों में लगी आग, शादी की तैयारी के लिए रखी नकदी व सामान जलकर खाक

रोड पर चलती गाड़ी में अचानक लगी आग

नई दिल्ली: दिल्ली में बीच सड़क पर एक गाड़ी आग की चपेट में आ गई. सड़क पर चलती हुई गाड़ी में अचानक आग लग गई. बीच सड़क पर चलती हुई गाड़ी आग के गोले में तब्दील हो गई. जब तक लोग कुछ समझ पाते और देख पाते चारों तरफ से गाड़ी के आग की लपटें निकलने लगी और चारो तरफ धुआं फैल गया. आसपास के लोगों ने अपनी गाड़ियों को साइड में कर लिया. आसपास मौजूद लोगों ने घटना की सूचना फायर कंट्रोल रूम और पुलिस को दी.

गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त: फायर ब्रिगेड की गाड़ी के पहुंचने से पहले ही गाड़ी पूरी तरह आग की चपेट में आ चुकी थी. गाड़ी पूरी तरह से जलकर क्षतिग्रस्त हो गई. फायर कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार दिन में 11:50 पर गाड़ी में आग लगने की सूचना मिली थी. कॉलर ने बताया कि पीरागढ़ी मेट्रो स्टेशन के पास यह हादसा हुआ है.

नजदीक के उद्योग नगर स्थित फायर स्टेशन से आग बुझाने वाली गाड़ी को भेजा गयाल लेकिन तब तक गाड़ी पूरी तरह जल चुकी थी. आग लगने में किसी के हताहत या घायल होने की सूचना नहीं है. आग की लपटों से घिरी गाड़ी का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि किस तरह से बीच सड़क पर गाड़ी धू-धू कर जल रही है. अभी तक इस मामले में किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है.

ये भी पढ़ें: Traffic Advisory: धनतेरस और दिवाली पर दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवायजरी, देखें लिस्ट

चालक ने बचाई जान: मौके से मिली जानकारी के अनुसार जो सख्स गाड़ी चला रहा था, उसने आग लगते ही गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई. उसके साथ गाड़ी में बैठे बाकि के तीन और लोग भी समय रहते बाहर निकल आए जिससे उनकी जान को खतरी होने से बच गया. फिलहाल पुलिस कारणों की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: Fire Incident in Slum: सिलेंडर फटने से झुग्गियों में लगी आग, शादी की तैयारी के लिए रखी नकदी व सामान जलकर खाक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.