नई दिल्ली : फिरोजपुर सेक्टर में बीएसएफ के अलर्ट जवानों ने विशेष तलाशी अभियान के दौरान एक पिस्टल, 26 जिंदा कारतूस और हेरोइन बरामद किया गया है. दिल्ली मुख्यालय से बीएसएफ प्रवक्ता ने 15 फरवरी को बरामद हेरोइन और हथियार के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इलाके में बर्चस्व बनाये रखने और तस्करी की कोशिशों को विफल करने के उद्देश्य से एक विशेष अभियान के तहत फिरोजपुर सेक्टर में तलाशी अभियान चलाया गया.
बीएसएफ प्रवक्ता ने बताया कि इस दौरान बीएसएफ के जवानों ने चीन निर्मित एक पिस्टल, 26 जिंदा कारतूस और 2 बोतल वर्जित पदार्थ, जिसके हेरोइन होने की संभावना है, बरामद किया है. बीएसएफ के जवान लगातार इलाके में चौकसी बरतते हूए, तस्करी की और देश-विरोधी गतिविधियों को विफल करने के लिए प्रतिबद्ध और प्रयासरत हैं.
ये भी पढ़ें : बीएसएफ ने 35 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन बरामद की