ETV Bharat / state

युवक की सूझबूझ से पकड़े गए वाहन चोर, PCR की सतर्कता आई काम

दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में पुलिस और एक युवक की सूझबूझ से चोरी करने वाले बदमाश पपीसीआर टीम के हत्थे चढ़े. एक शख्स ने पुलिस को न सिर्फ बदमाशों की जानकारी दी बल्कि उनका पीछा भी किया.

boy helped police pcr team to arrest vehicle robbers form najafgarh in delhi
पीसीआर ने पकड़े वाहन चोर
author img

By

Published : Apr 6, 2020, 11:09 AM IST

Updated : Apr 6, 2020, 11:56 AM IST

नई दिल्ली: नजफगढ़ इलाके में एक युवक की सूझबूझ के चलते वाहन चोरी कर भाग रहे दो बदमाशों को पीसीआर ने पकड़ लिया. इस शख्स ने न केवल पीसीआर को वाहन चोरी की जानकारी दी बल्कि चोरी कर रहे दोनों युवकों का पीछा भी किया. उससे मिली जानकारी पर पीसीआर की टीम ने पीछा कर दोनों बदमाशों को पकड़ लिया. इस बाबत हरिदास नगर थाने में मामला दर्ज किया गया है.

पीसीआर ने पकड़े वाहन चोर

ऐसे पीसीआर टीम को मिली जानकारी
डीसीपी शरत सिन्हा के अनुसार रात के समय पीसीआर वैन में तैनात एएसआई हरफूल, जगदीश और आनंद को कॉल मिली कि एक बलेनो कार चोरी की गई है. यह कॉल नजफगढ़ के गोपाल नगर इलाके से पुलिस को की गई थी.

कॉल मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची, जहां पर वह शख्स नहीं मिला जिसने कॉल की थी. पीसीआर की टीम ने जब उसे फोन किया तो उसने बताया कि वह चोरी की गई गाड़ी का पीछा कर रहा है. उसने वाहन चोरों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी पीसीआर को दी.


सुरखपुर गांव से पकड़े गए वाहन चोर
इसके बाद पुलिस की टीम पीड़ित द्वारा बताए गए रास्ते से पीछा करते हुए इस गाड़ी की तलाश में निकली. वह जब सुरखपुर गांव के पास पहुंचे तो उन्होंने चोरी की गई गाड़ी का पीछा कर रहे शिकायतकर्ता को देखा.

उन्होंने जब गाड़ी का पीछा करना शुरू किया तो चोरी की गाड़ी चला रहे बदमाशों से गाड़ी अनियंत्रित होकर एक बैरिकेड से टकरा गई. बदमाश गाड़ी को छोड़कर खेतों में फरार हो गए. पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं. इनकी पहचान रोहतक निवासी राहुल और नजफगढ़ निवासी अजय के रूप में की गई है.


पहले भी वारदातों में शामिल रहा राहुल
घटना की जानकारी पीसीआर द्वारा बाबा हरिदास नगर पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर बयान दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं. गिरफ्तार किए गए राहुल के खिलाफ पहले भी लूट, सेंधमारी, चोरी और आर्म्स एक्ट के 9 मामले दर्ज हैं.

नई दिल्ली: नजफगढ़ इलाके में एक युवक की सूझबूझ के चलते वाहन चोरी कर भाग रहे दो बदमाशों को पीसीआर ने पकड़ लिया. इस शख्स ने न केवल पीसीआर को वाहन चोरी की जानकारी दी बल्कि चोरी कर रहे दोनों युवकों का पीछा भी किया. उससे मिली जानकारी पर पीसीआर की टीम ने पीछा कर दोनों बदमाशों को पकड़ लिया. इस बाबत हरिदास नगर थाने में मामला दर्ज किया गया है.

पीसीआर ने पकड़े वाहन चोर

ऐसे पीसीआर टीम को मिली जानकारी
डीसीपी शरत सिन्हा के अनुसार रात के समय पीसीआर वैन में तैनात एएसआई हरफूल, जगदीश और आनंद को कॉल मिली कि एक बलेनो कार चोरी की गई है. यह कॉल नजफगढ़ के गोपाल नगर इलाके से पुलिस को की गई थी.

कॉल मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची, जहां पर वह शख्स नहीं मिला जिसने कॉल की थी. पीसीआर की टीम ने जब उसे फोन किया तो उसने बताया कि वह चोरी की गई गाड़ी का पीछा कर रहा है. उसने वाहन चोरों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी पीसीआर को दी.


सुरखपुर गांव से पकड़े गए वाहन चोर
इसके बाद पुलिस की टीम पीड़ित द्वारा बताए गए रास्ते से पीछा करते हुए इस गाड़ी की तलाश में निकली. वह जब सुरखपुर गांव के पास पहुंचे तो उन्होंने चोरी की गई गाड़ी का पीछा कर रहे शिकायतकर्ता को देखा.

उन्होंने जब गाड़ी का पीछा करना शुरू किया तो चोरी की गाड़ी चला रहे बदमाशों से गाड़ी अनियंत्रित होकर एक बैरिकेड से टकरा गई. बदमाश गाड़ी को छोड़कर खेतों में फरार हो गए. पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं. इनकी पहचान रोहतक निवासी राहुल और नजफगढ़ निवासी अजय के रूप में की गई है.


पहले भी वारदातों में शामिल रहा राहुल
घटना की जानकारी पीसीआर द्वारा बाबा हरिदास नगर पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर बयान दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं. गिरफ्तार किए गए राहुल के खिलाफ पहले भी लूट, सेंधमारी, चोरी और आर्म्स एक्ट के 9 मामले दर्ज हैं.

Last Updated : Apr 6, 2020, 11:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.