ETV Bharat / state

SpiceJet Flight Gets Bomb Threat: घंटों बाद भी फ्लाइट के अंदर नहीं मिला बम - इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट

दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर पुणे के लिए जाने वाले फ्लाइट में उड़ान के समय बम की कॉल से हड़कंप मच गया. लेकिन सुरक्षा एजेंसियों द्वारा घंटों सर्च के बाद भी फ्लाइट के अंदर कुछ नहीं मिला.

Bomb Call in Spice Jet Flight at IGI Airport
Bomb Call in Spice Jet Flight at IGI Airport
author img

By

Published : Jan 13, 2023, 8:20 AM IST

Updated : Jan 13, 2023, 10:13 AM IST

नई दिल्ली: इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पुणे के लिए जाने वाले फ्लाइट की उड़ान के समय बम की सूचना की वजह से अफरातफरी मच गई. इस मामले में आखिरकार फ़्लाइट के अंदर से कुछ नहीं मिला. इसे हॉक्स कॉल करार किया गया. हालांकि जिस उड़ान से यात्री पुणे जाने वाले थे, उन्हें किस फ्लाइट से भेजा गया इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. हालांकि बम की सूचना के बाद से एयरपोर्ट पर वो सारी सावधानियां बरती गईं जो बम की कॉल के बाद अमूमन की जाती है. स्पाइस जेट की उड़ान को शाम 6:30 बजे आईजीआई एयरपोर्ट से पुणे के लिए उड़ान भरनी थी.

हवाई यात्री विमान में सवार होने के लिए बोर्डिंग के लिए तैयार थे, तभी बम होने की सूचना मिली थी. इसके बाद विमान को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया. ऐसे में बम की तलाशी के लिए दिल्ली पुलिस और सीआईएसएफ अलर्ट हो गई थी. साथ ही फ्लाइट को चेक किया गया. बम की कॉल के दौरान सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हो गईं थी और जांच-पड़ताल में जुट गईं थी. विमान को आईजीआई एयरपोर्ट से शाम 6:30 बजे पुणे के लिए उड़ान भरनी थी. तभी इसमें बम होने की सूचना फोन कॉल से पुलिस को मिली थी. इसके बाद विमान में बोर्डिंग रोक दी गई, जिसके बाद बम स्क्वॉड टीम को बुलाकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया. काफी देर के बाद जांच-पड़ताल में कुछ संदिग्ध नहीं मिला है.

इस मामले में दिल्ली पुलिस का कहना है कि उनके पास इस बारे में जब कॉल मिली थी, उसके बाद सीआईएसएफ और दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड पर थी. सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई थी. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है, लेकिन एसओपी के अनुसार सुरक्षा ड्रिल का पूरा पालन किया जा रहा है. गौरतलब है कि इससे पहले भी मॉस्को से गोवा आ रही चार्टर्ड फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद फ्लाइट को जामनगर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी.

ये भी पढ़ें: दिल्ली एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट विमान में बम की खबर, CISF और दिल्ली पुलिस अलर्ट

नई दिल्ली: इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पुणे के लिए जाने वाले फ्लाइट की उड़ान के समय बम की सूचना की वजह से अफरातफरी मच गई. इस मामले में आखिरकार फ़्लाइट के अंदर से कुछ नहीं मिला. इसे हॉक्स कॉल करार किया गया. हालांकि जिस उड़ान से यात्री पुणे जाने वाले थे, उन्हें किस फ्लाइट से भेजा गया इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. हालांकि बम की सूचना के बाद से एयरपोर्ट पर वो सारी सावधानियां बरती गईं जो बम की कॉल के बाद अमूमन की जाती है. स्पाइस जेट की उड़ान को शाम 6:30 बजे आईजीआई एयरपोर्ट से पुणे के लिए उड़ान भरनी थी.

हवाई यात्री विमान में सवार होने के लिए बोर्डिंग के लिए तैयार थे, तभी बम होने की सूचना मिली थी. इसके बाद विमान को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया. ऐसे में बम की तलाशी के लिए दिल्ली पुलिस और सीआईएसएफ अलर्ट हो गई थी. साथ ही फ्लाइट को चेक किया गया. बम की कॉल के दौरान सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हो गईं थी और जांच-पड़ताल में जुट गईं थी. विमान को आईजीआई एयरपोर्ट से शाम 6:30 बजे पुणे के लिए उड़ान भरनी थी. तभी इसमें बम होने की सूचना फोन कॉल से पुलिस को मिली थी. इसके बाद विमान में बोर्डिंग रोक दी गई, जिसके बाद बम स्क्वॉड टीम को बुलाकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया. काफी देर के बाद जांच-पड़ताल में कुछ संदिग्ध नहीं मिला है.

इस मामले में दिल्ली पुलिस का कहना है कि उनके पास इस बारे में जब कॉल मिली थी, उसके बाद सीआईएसएफ और दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड पर थी. सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई थी. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है, लेकिन एसओपी के अनुसार सुरक्षा ड्रिल का पूरा पालन किया जा रहा है. गौरतलब है कि इससे पहले भी मॉस्को से गोवा आ रही चार्टर्ड फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद फ्लाइट को जामनगर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी.

ये भी पढ़ें: दिल्ली एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट विमान में बम की खबर, CISF और दिल्ली पुलिस अलर्ट

Last Updated : Jan 13, 2023, 10:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.