नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने शनिवार को मसूदपुर स्थित कम्युनिटी सेंटर में विभिन्न रेजिडेंट वेलफेयर एसोसियेशन (RWA), मंदिर समिति, एनजीओ और सोशल वर्करों के साथ संवाद किया और उन्हें भेंट देकर सम्मानित किया.
इस दौरान रमेश बिधूड़ी ने मोदी सरकार की 6 साल की उपलब्धियों को गिनवाया. उन्होंने धारा 370 से लेकर ट्रिप्पल तलाक, नागरिक संशोधन अभिनियम (CAA) और राम मंदिर पर विशेष रूप से बात की. सांसद रमेश बिधूड़ी ने कोरोना काल में केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली में किये गए कामों जैसे 20 हजार बेडों का कोविड केयर सेंटर के बारे में बताया.
सांसद के सामने रखी समस्या
साथ ही सरकार से अलग जो काम कर रहे जैसे आरडब्ल्यू, मंदिर समिति, एनजीओ और सोशल वर्कर की सांसद रमेश बिधूड़ी ने सराहना की और उन्हें आश्वाशन दिया कि आपके द्वारा जो भी काम समाज के लिए किया जा रहा है, अगर उसमे किसी भी तरह की मदद केंद्र सरकार की पड़ती है तो वे बेझिजक होकर उनसे संपर्क कर सकते हैं. संवाद में आए विभिन्न संगठनों के लोगों ने भी अपनी समस्या और सुझाव सांसद रमेश बिधूड़ी को दिये.
भेंट में दिया सैनिटाइजर और मास्क
सांसद ने भी सभी की समस्या और सुझाव को बड़े ही धयान से सुना और उसे पूरा करने का आश्वासन दिया. संगठनों के लोगों ने भी इस तरीके के कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि ऐसे संवाद जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के बीच हमेशा होना चाहिए. अंत मे सांसद रमेश बिधूड़ी ने इस कार्यक्रम में शामिल सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं को भेंट स्वरुप सैनिटाइजर और मास्क देकर उन्हें सम्मानित किया.