नई दिल्ली: द्वारका जिला के बिंदापुर पुलिस टीम ने एक घर से हुई लाखों की चोरी के मामले का खुलासा किया, जिसमें चोर कोई और नहीं बल्कि पीड़ित की बेटी का दोस्त ही निकला. उसके पास से दो लाख से ज्यादा कैश और गोल्ड की लाखों की ज्वेलरी बरामद की गई है. गिरफ्तार युवक, पीड़ित की बेटी से दोस्ती के कारण अक्सर उसके घर आता जाता रहता था.
डीसीपी द्वारका एम. हर्षवर्धन ने बताया कि बरामद ज्वेलरी की कीमत 11 लाख के आसपास बताई जा रही है. गिरफ्तार आरोपी निखिल, विकासनगर हस्तसाल का रहने वाला है. उसके पास से दो लाख 11670 रुपये, एक आईफोन, नेकलेस, गोल्ड चेन के अलावा और भी ज्वेलरी बरामद की गई है. पुलिस को 28 जनवरी के दिन सूचना मिली थी कि एक घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. अज्ञात चोरों ने घर से ज्वेलरी और कैश चोरी कर ली है. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू की.
ये भी पढ़ें : Budget 2023: बजट पेश करते ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बनाया रिकॉर्ड, जानिए कैसे
जांच में पुलिस को पता चला कि जिस घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है, वहां लॉक को तोड़ा नहीं गया था. फिर चोरी हुई कैसे? इसके बाद पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद ली. फिर पीड़ित की बेटी के नंबर की कॉल डिटेल निकाली गई तो जांच में पता चला कि निखिल नाम का युवक इस वारदात में शामिल है. वह शिकायतकर्ता की बेटी का दोस्त है, जो लगातार उसके घर में आता जाता रहता था.
टेक्निकल सर्विलांस की मदद से पुलिस ने निखिल को विकास नगर इलाके से ट्रैप कर लिया और फिर उसके निशानदेही पर घर से चुराए गए कैश और ज्वेलरी को बरामद किया गया. पूछताछ में उसने बताया कि लगातार वह अपनी दोस्त के घर जाता रहता था. इसी दौरान उसने मौका देखकर घर की और अलमीरा की डुप्लीकेट चाबी बना ली. फिर मौका देखकर एक दिन उसने चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया. उसके साथ इस वारदात में यूसुफ नाम का एक और सहयोगी शामिल है. जांच में पता चला कि निखिल मर्डर केस में पहले से शामिल था. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें : Union Budget 2023: दिल्ली के कारोबारियों ने बड़ी स्क्रीन लगाकर देखा बजट का सीधा प्रसारण