नई दिल्ली: देश में व्यापक लॉकडाउन के पहले चरण से लेकर अब जारी अनलॉक-1 में दिल्ली पुलिस मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी कर रही है. इसी कड़ी में बाबा हरिदास नगर पुलिस ने पेट्रोल पंप और सीएनजी स्टेशन के मालिकों और मैनेजर के साथ मीटिंग की. वहीं ऐसी ही मीटिंग बिंदापुर पुलिस थाने में भी हुई. मीटिंग में पेट्रोल पंप पर सुरक्षा सुविधाएं को पुख्ता करने के ऊपर चर्चा की गई.
शामिल हुए एडिशनल डीसीपी
बाबा हरिदास नगर एसएचओ जगतार सिंह द्वारा बुलाई गई इस मीटिंग में एडिशनल डीसीपी आरपी मीणा भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए और उन्होंने मीटिंग में शामिल हुए पेट्रोल पंप के मालिकों और मैनेजरों से बातचीत की. इस मीटिंग में पेट्रोल पंप पर सीसीटीवी कैमरे दुरुस्त करवाने, अधिक कैश जमा करवाने से पहले पुलिस स्टेशन में सूचित करने जैसे सख्त निर्देश पुलिस ने पेट्रोल पंप के मालिकों को दिए हैं. ताकि पेट्रोल पंप पर या फिर पेट्रोल पंप कर्मियों के साथ होने वाली लूट की वारदातों पर लगाम लगाई जा सके.
कर्मियों के साथ हो चुकी लूटपाट
आपको बता दें कि बाबा हरिदास नगर इलाके में कुछ दिन पहले एक पेट्रोल पंप कर्मी से लगभग सात लाख रुपये उस वक्त लूट लिए गए थे जब वह बैंक में रुपये जमा करवाने जा रहा था. इसके अलावा हापुड़ से आए एक गैंग ने द्वारका में पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की थी. लेकिन गैंग के चारों सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया था.
जारी की गई गाइडलाइंस
इन्हीं वारदातों को देखते हुए द्वारका पुलिस ने पेट्रोल पंप संचालकों के लिए एक गाइडलाइन जारी की है. जिसमे 18 नियमों को शामिल किया गया है. जिसका पालन करते हुए सभी पेट्रोल पंप संचालक अपनी सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करेंगे ताकि किसी भी तरह की परिस्थिति से निपटा जा सके.