ETV Bharat / state

लॉकडाउन में बढ़ी तस्करी, 7 कार्टून अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार - शराब तस्कर गिरफ्तार

राजधानी दिल्ली में शराब तस्करी की खबरें लगातार सामने आ रही हैं. ताजा मामले में बाबा हरिदास नगर थाने की पुलिस टीम ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. इसके पास से पुलिस ने 7 कार्टून अवैध शराब के बरामद किए.

police arrested illegal liquor smuggler in delhi
पुलिस ने गिरफ्तार किया शराब तस्कर
author img

By

Published : May 27, 2020, 7:16 PM IST

नई दिल्ली: लॉकडाउन में कई सख्त नियमों के तहत भी बदमाशों के हौसलों में कमी नहीं आई है. राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन के दौरान शराब तस्करी की कई वारदातें सामने आ रही हैं. इसी बीच बाबा हरिदास नगर थाने की पुलिस टीम ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 7 कार्टून अवैध शराब बरामद की गई है. डीसीपी द्वारका एन्टो अल्फोंस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तस्कर का नाम अक्षय है, जो मोहन गार्डन का रहने वाला है.

बाबा हरिदास नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया शराब तस्कर



भागने की कोशिश रही नाकाम

डीसीपी के अनुसार एसएचओ बलजीत सिंह की देखरेख में कॉन्स्टेबल दिनेश और सुरेश पेट्रोलिंग ड्यूटी पर तैनात थे. जब वह इंदिरा मार्केट कॉलोनी में पहुंचे तो उन्होंने एक युवक को बाइक पर दो बड़े कार्टून के साथ आते हुए देखा. युवक पुलिस को देखते ही वहां से फरार हो गया, लेकिन दोनों कॉन्स्टेबल ने युवक का पीछा कर उसे धर दबोचा.



रनहोला में डिलीवर करनी थी शराब

जब पुलिस ने कार्टून की तलाशी ली तो इनमें से 7 कार्टून अवैध शराब बरामद हुई. जिसमें हरियाणा निर्मित 350 क्वार्टर रखे हुए थे. पूछताछ में युवक ने बताया कि यह शराब हरियाणा से लाया है और रनहोला इलाके में डिलीवर करने जा रहा था.



जब्त की गई बाइक

इसके बाद पुलिस ने शराब तस्कर पर एक्साइज एक्ट और एपिडेमिक डिजीज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया और शराब के साथ बाइक भी जब्त कर ली, जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

नई दिल्ली: लॉकडाउन में कई सख्त नियमों के तहत भी बदमाशों के हौसलों में कमी नहीं आई है. राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन के दौरान शराब तस्करी की कई वारदातें सामने आ रही हैं. इसी बीच बाबा हरिदास नगर थाने की पुलिस टीम ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 7 कार्टून अवैध शराब बरामद की गई है. डीसीपी द्वारका एन्टो अल्फोंस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तस्कर का नाम अक्षय है, जो मोहन गार्डन का रहने वाला है.

बाबा हरिदास नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया शराब तस्कर



भागने की कोशिश रही नाकाम

डीसीपी के अनुसार एसएचओ बलजीत सिंह की देखरेख में कॉन्स्टेबल दिनेश और सुरेश पेट्रोलिंग ड्यूटी पर तैनात थे. जब वह इंदिरा मार्केट कॉलोनी में पहुंचे तो उन्होंने एक युवक को बाइक पर दो बड़े कार्टून के साथ आते हुए देखा. युवक पुलिस को देखते ही वहां से फरार हो गया, लेकिन दोनों कॉन्स्टेबल ने युवक का पीछा कर उसे धर दबोचा.



रनहोला में डिलीवर करनी थी शराब

जब पुलिस ने कार्टून की तलाशी ली तो इनमें से 7 कार्टून अवैध शराब बरामद हुई. जिसमें हरियाणा निर्मित 350 क्वार्टर रखे हुए थे. पूछताछ में युवक ने बताया कि यह शराब हरियाणा से लाया है और रनहोला इलाके में डिलीवर करने जा रहा था.



जब्त की गई बाइक

इसके बाद पुलिस ने शराब तस्कर पर एक्साइज एक्ट और एपिडेमिक डिजीज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया और शराब के साथ बाइक भी जब्त कर ली, जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.