ETV Bharat / state

दिल्ली क्राइम: शराब तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे, 48 क्वार्टर शराब बरामद - दिल्ली पुलिस

दिल्ली में अनलॉक-1 जारी होते ही आपराधिक वारदातों का ग्राफ भी बढ़ता जा रहा है. इसी क्रम में बाबा हरिदास नगर पुलिस ने बीच बाजार में थैले में रखकर शराब बेचने वाले एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है.

baba haridas nagar police arrested illegal liquor smuggler
पुलिस ने बीच बाजार में गिरफ्तार किया शराब तस्कर
author img

By

Published : Jun 8, 2020, 3:12 PM IST

नई दिल्ली: एक तरफ देशभर में अनलॉक-1 जारी हो गया है लेकिन दूसरी तरफ आपराधिक वारदाते बढ़ती ही जा रही है. इसी कड़ी में बाबा हरिदास नगर पुलिस ने बीच बाजार में थैले में रखकर शराब बेचने वाले एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से पुलिस टीम ने अवैध शराब के 48 क्वार्टर बरामद किए हैं.

पुलिस ने बीच बाजार में गिरफ्तार किया शराब तस्कर


पेट्रोलिंग के दौरान हुआ शक

डीसीपी द्वारका एंटो अल्फोंस के मुताबिक पकड़े गए शराब तस्कर का नाम सुनील है, जो नजफगढ़ के इंदिरा मार्केट का रहने वाला है. डीसीपी ने जानकारी देते हुए बताया कि लोगों को अनलॉक-1 में कोरोना से बचाव के लिए जागरूक करने के लिए बाबा हरिदास नगर एसएचओ जगतार सिंह के निर्देश पर हेड कॉन्सटेबल दीपक और कॉन्सटेबल जसवंत पेट्रोलिंग कर रहे थे. उसी दौरान पुलिस टीम ने एक शख्स को इंदिरा मार्केट में एक सफेद थैले में कुछ बेचते हुए देखा.


देसी शराब के 48 क्वार्टर बरामद

पुलिस टीम को उसके ऊपर शक हुआ, जिसके बाद पुलिस ने जाकर उस थैले की तलाशी ली और तलाशी के दौरान उस थैले के अंदर से पुलिस को अवैध देसी शराब के 48 क्वार्टर बरामद हुए, जो सिर्फ हरियाणा में ही बिकने के लिए मान्य थे.


पुलिस ने दर्ज किया मामला

पुलिस ने शराब तस्कर के खिलाफ बाबा हरिदास नगर में दिल्ली एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है, और इससे पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह यह शराब कहां से लेकर आया था.

नई दिल्ली: एक तरफ देशभर में अनलॉक-1 जारी हो गया है लेकिन दूसरी तरफ आपराधिक वारदाते बढ़ती ही जा रही है. इसी कड़ी में बाबा हरिदास नगर पुलिस ने बीच बाजार में थैले में रखकर शराब बेचने वाले एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से पुलिस टीम ने अवैध शराब के 48 क्वार्टर बरामद किए हैं.

पुलिस ने बीच बाजार में गिरफ्तार किया शराब तस्कर


पेट्रोलिंग के दौरान हुआ शक

डीसीपी द्वारका एंटो अल्फोंस के मुताबिक पकड़े गए शराब तस्कर का नाम सुनील है, जो नजफगढ़ के इंदिरा मार्केट का रहने वाला है. डीसीपी ने जानकारी देते हुए बताया कि लोगों को अनलॉक-1 में कोरोना से बचाव के लिए जागरूक करने के लिए बाबा हरिदास नगर एसएचओ जगतार सिंह के निर्देश पर हेड कॉन्सटेबल दीपक और कॉन्सटेबल जसवंत पेट्रोलिंग कर रहे थे. उसी दौरान पुलिस टीम ने एक शख्स को इंदिरा मार्केट में एक सफेद थैले में कुछ बेचते हुए देखा.


देसी शराब के 48 क्वार्टर बरामद

पुलिस टीम को उसके ऊपर शक हुआ, जिसके बाद पुलिस ने जाकर उस थैले की तलाशी ली और तलाशी के दौरान उस थैले के अंदर से पुलिस को अवैध देसी शराब के 48 क्वार्टर बरामद हुए, जो सिर्फ हरियाणा में ही बिकने के लिए मान्य थे.


पुलिस ने दर्ज किया मामला

पुलिस ने शराब तस्कर के खिलाफ बाबा हरिदास नगर में दिल्ली एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है, और इससे पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह यह शराब कहां से लेकर आया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.