नई दिल्लीः साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के पालम गांव थाने की पुलिस ने एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. वह चोरी की बाइक से इलाके में घूम रहा था. इस मामले में गिरफ्तार आरोपी की पहचान शिवम के रूप में हुई है. यह दिल्ली के नसीरपुर इलाके का रहने वाला है. डीसीपी मनोज सी. के अनुसार पेट्रोलिंग के दौरान एएसआई अनिल पाठक और हेड कॉन्स्टेबल मनोज की टीम को सूत्रों से एक वाहन चोर के चोरी की बाइक से इलाके में आने की सूचना मिली थी.
जिस पर कार्रवाई करते हुए एसआई रोहतास लाम्बा, हेड कॉन्स्टेबल रिद्धि और कॉन्स्टेबल प्रीतम की टीम का गठन कर उसकी पकड़ के लिए लगाया गया. पुलिस ने गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर ट्रैप लगा कर बाइक सवार संदिग्ध को जांच के लिए रोका. पूछताछ में उसकी पहचान शिवम के रूप में हुई. जांच में बाइक के पालम गांव थाना इलाके से चोरी का पता चला.
इसे भी पढ़ेंः उत्तरी जिला पुलिस ने हथियार के बल पर सरेराह लूट मामले के दूसरे आरोपियों को किया गिरफ्तार
जिसे जब्त कर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. पूछताछ में उसने चोरी की अन्य वारदातों का भी खुलासा किया. इस मामले में पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है. इसकी गिरफ्तारी से चोरी के सात मामलों का खुलासा हुआ है.