नई दिल्लीः बिंदापुर थाना की पुलिस टीम ने एक ऐसे बदमाश को गिरफ्तार किया है, जो स्नैचिंग और चोरी की वारदातों में शामिल है. इसके पास से दो बाइकें, मोबाइल फोन और कैश बरामद किया गया. इसकी पहचान अजय गुजराती के रूप में हुई जो उत्तम नगर के विशु विहार में रहता है.
इस बारे में डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि बिंदापुर थाना एसएचओ सतीश कुमार की देखरेख में एसआई भरत लाल और पीएसआई पंकज की टीम ने डीडीए पार्क के पास ट्रैप लगाकर बदमाश को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर स्नैचिंग और वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है.
अलग-अलग थानों के 5 मामलों का हुआ खुलासा
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी की दो मोटरसाइकिल और कैश बरामद कर ली है. जानकारी के अनुसार इसकी गिरफ्तारी से बिंदापुर, विकासपुरी और नांगलोई थाना के 5 मामलों का खुलासा हुआ है, जिसके बाद पुलिस इससे पूछताछ कर इसके बाद की दो साथियों की तलाश में जुटी हुई है.