नई दिल्लीः कोरोना महामारी के करण दिल्ली की जेलों से छोड़े गए कैदी फिर चोरी और लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने लगे हैं. कभी राह चलते लोगों को लूट रहे हैं तो कभी पैसे चोरी कर रहे हैं. इतना ही नहीं एटीएम मशीन तक लूटने की कोशिश कर रहे हैं.
ऐसे अपराधों पर रोक लगाने के लिए पुलिस पिकेट चेकिंग कर रही है. वहीं एटीएम मशीन की सुरक्षा के लिए रात भर एटीएम के बाहर पहरेदारी की जा रही है. इसी क्रम में द्वारका जिले की उत्तम नगर पुलिस एटीएम को सुरक्षित रखने के लिए मुस्तैद नजर आ रही है.
उत्तम नगर एसएचओ के अनुसार रात में एटीएम की सुरक्षा के लिए पेट्रोलिंग और चेकिंग की अलग से टीम तैनात की गई है. जो एटीएम में मौजूद गार्ड से मिलती है और एटीएम की चेकिंग कर उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करती है.
इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें अधिकारियों की तरफ से सख्त निर्देश दिए गए हैं. निर्देश में कहा गया है कि नाइट पेट्रोलिंग के द्वारा बैंक एटीएम पर नजर बनाए रखें, ताकि किसी भी प्रकार की चोरी, लूटपाट की घटना ना हो सके.
लगातार प्रयास कर रही पुलिस
बता दें कि बॉर्डर इलाका पड़ने के कारण द्वारका जिले में इस तरह की वारदात होना आम बात हो गई है. इसे रोकने के लिए पुलिस लगातार प्रयास भी कर रही है. जिसके अंतर्गत जिले में मौजूद 400 से ज्यादा एटीएम की देखभाल करने के लिए पुलिस तैनात की गई है.
दिन रात की जा रही है पेट्रोलिंग
पुलिस द्वारा रात-दिन पेट्रोलिंग, पिकेट चेकिंग, बैंक, एटीएम और पेट्रोल पंप की रखवाली की जा रही है. द्वारका पुलिस लोगों की इस सेवा करने के कारण बदमाशों पर भी शिकंजा कस रही है. जिसके अंतर्गत पुलिस आए दिन ऐसे बदमाशों को गिरफ्तार कर हवालात पहुंचा रही है, जो गंभीर अपराध में संलिप्त है.