नई दिल्ली: ये खबर पढ़ कर आपको ये कहावत सही लगेगी कि एक गंदी मछली पूरे तालाब को गंदा कर देती है. दिल्ली पुलिस जहां कोरोना वायरस को लेकर खुद और लोगों को बचाने के लिए सड़कों पर 24 घंटे तैनात है. हर एक जरूरतमंदों को सुबह-शाम खाना खिला रही हैं. उस बीच आउटर जिला में तैनात एक एएसआई को नांगलोई पुलिस ने शराब तस्करी में गिरफ्तार किया है.
बरामद हुई अवैध शराब
पुलिस के मुताबिक आरोपी पुलिस वाले के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल कार और 1432 अवैध शराब की बोतलें जब्त की गई है. पुलिस आरोपी पुलिसकर्मी से पूछताछ कर नेटवर्क तोड़ने की कोशिश कर रही है. पुलिस को शक है कि आरोपी कई शराब तस्करों के संपर्क में है.
चेकिंग के दौरान पकड़ा गया आरोपी पुलिसकर्मी
जानकारी के मुताबिक नांगलोई पुलिस लॉकडाउन में सड़कों पर बैरिकेट लगाकर वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इसी बीच सुरजमल स्टेडियम के पास चेकिंग करते हुए हरियाणा नंबर की एक कार को अपनी तरफ आते हुए पुलिसकर्मियों ने रोक था.
जब चालक जगनजीत सिंह को कार की डिक्की को खोलने के लिए कहा गया तो वह आनाकानी करने लगा. जिसके बाद शक होने पर जबरन डिक्की खुलवाई गई.
पुलिसकर्मी को किया गया सस्पेंड
कार से भारी मात्रा में शराब की बोतलें बरामद हुई हैं. कार की चालक सीट के निचे की तलाशी लेने पर भी बोतले बरामद की गई. जिसके बारे में तुरंत आला अधिकारियों को मामले की जानकारी दी गई. जंगजीत सिंह रोहतक हरियाणा का रहने वाला है. वह आजकल पश्चिम विहार वेस्ट थाने में तैनात है. मामले में शामिल होने पर उसपर तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे ससपेंड कर दिया गया है.