ETV Bharat / state

पाकिस्तान के साथ मोदी जी के हैं गहरे रिश्ते, हम बोलते हैं तो हमले करवा देते हैं: केजरीवाल

लगातार दूसरे दिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी पर बड़ा हमला बोला. अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि जो प्रधानमंत्री देश के चुने हुए मुख्यमंत्री पर हमले करवाए, वो राष्ट्रवादी कैसे हो सकता है?

author img

By

Published : May 6, 2019, 7:49 PM IST

Updated : May 6, 2019, 10:05 PM IST

हम बोलते हैं तो हमले करवा देते हैं: केजरीवाल

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का राष्ट्रवाद फर्जी राष्ट्रवाद है, यह क्षद्म राष्ट्रवाद है.

दरअसल अरविंद केजरीवाल व्यापारियों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे, जिसमें उन्होंने व्यापारियों से आम आदमी पार्टी के समर्थन में खड़े होने की अपील की. इस दौरान केजरीवाल ने यह भी कहा कि हमारी कुछ व्यापारियों से बात हुई तो पता चला उनके मन में दुविधा है. वे मानते हैं कि मोदी जी ने बर्बाद कर दिया, उनकी दुकानें बंद करवा दी, उनकी रोटी छीन ली, उनके पेट पर लात मार दिया, लेकिन फिर भी जब वोट देने की बात आती है, तो कहते हैं कि मोदी जी को ही देंगे. लेकिन क्यों, तो उनका जवाब होता है, राष्ट्रवाद.

हम बोलते हैं तो हमले करवा देते हैं: केजरीवाल

'फर्जी राष्ट्रवाद है मोदी जी का'
केजरीवाल ने कहा कि मोदी जी का राष्ट्रवाद फर्जी है, मोदी जी का राष्ट्रवाद धोखा है. केजरीवाल ने कहा कि व्यापारी पढ़े-लिखे और समझदार हैं. मोदी जी ने अपने आसपास एक मायाजाल बना रखा है. व्यापारियों से अपील करूंगा कि इस मायाजाल से अलग रहें. केजरीवाल ने कहा कि मोदी जी कहते हैं- उन्होंने आतंकियों को घर में घुसकर मारा और आतंकी खुलेआम मोदी जी को वोट देने की अपील करते हैं. केजरीवाल ने यह भी आरोप लगाया कि मोदी जी के पाकिस्तान के साथ सीक्रेट रिश्ते हैं, गहरे रिश्ते हैं, ये अंदरूनी रिपोर्ट है और जब हम उन पर सवाल उठाते हैं तो वे एक चुने हुए मुख्यमंत्री के ऊपर हमले करा देते हैं.

Arvind kejriwal attack on PM Modi Fake nationalism
हम बोलते हैं तो हमले करवा देते हैं: केजरीवाल

'मुख्यमंत्री पर हमला करवाते हैं प्रधानमंत्री'
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जो प्रधानमंत्री देश के चुने हुए मुख्यमंत्री पर हमला करा दे, वह राष्ट्रवादी कैसे हो सकता है. केजरीवाल ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी खुलेआम विधायकों को अपने पाले में करके विरोधी दल की सरकार गिराने की बात करते हैं. बताइए जो प्रधानमंत्री विधायक खरीद कर सरकार गिराने की बात करे, वो राष्ट्रवादी कैसे हो सकता है?

गौरतलब है कि रविवार को भी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अरविंद केजरीवाल ने अपने ऊपर हुए हमले को लेकर सीधे तौर पर प्रधानमंत्री को जिम्मेदार ठहराया था और उन पर निशाना साधा था.

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का राष्ट्रवाद फर्जी राष्ट्रवाद है, यह क्षद्म राष्ट्रवाद है.

दरअसल अरविंद केजरीवाल व्यापारियों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे, जिसमें उन्होंने व्यापारियों से आम आदमी पार्टी के समर्थन में खड़े होने की अपील की. इस दौरान केजरीवाल ने यह भी कहा कि हमारी कुछ व्यापारियों से बात हुई तो पता चला उनके मन में दुविधा है. वे मानते हैं कि मोदी जी ने बर्बाद कर दिया, उनकी दुकानें बंद करवा दी, उनकी रोटी छीन ली, उनके पेट पर लात मार दिया, लेकिन फिर भी जब वोट देने की बात आती है, तो कहते हैं कि मोदी जी को ही देंगे. लेकिन क्यों, तो उनका जवाब होता है, राष्ट्रवाद.

हम बोलते हैं तो हमले करवा देते हैं: केजरीवाल

'फर्जी राष्ट्रवाद है मोदी जी का'
केजरीवाल ने कहा कि मोदी जी का राष्ट्रवाद फर्जी है, मोदी जी का राष्ट्रवाद धोखा है. केजरीवाल ने कहा कि व्यापारी पढ़े-लिखे और समझदार हैं. मोदी जी ने अपने आसपास एक मायाजाल बना रखा है. व्यापारियों से अपील करूंगा कि इस मायाजाल से अलग रहें. केजरीवाल ने कहा कि मोदी जी कहते हैं- उन्होंने आतंकियों को घर में घुसकर मारा और आतंकी खुलेआम मोदी जी को वोट देने की अपील करते हैं. केजरीवाल ने यह भी आरोप लगाया कि मोदी जी के पाकिस्तान के साथ सीक्रेट रिश्ते हैं, गहरे रिश्ते हैं, ये अंदरूनी रिपोर्ट है और जब हम उन पर सवाल उठाते हैं तो वे एक चुने हुए मुख्यमंत्री के ऊपर हमले करा देते हैं.

Arvind kejriwal attack on PM Modi Fake nationalism
हम बोलते हैं तो हमले करवा देते हैं: केजरीवाल

'मुख्यमंत्री पर हमला करवाते हैं प्रधानमंत्री'
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जो प्रधानमंत्री देश के चुने हुए मुख्यमंत्री पर हमला करा दे, वह राष्ट्रवादी कैसे हो सकता है. केजरीवाल ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी खुलेआम विधायकों को अपने पाले में करके विरोधी दल की सरकार गिराने की बात करते हैं. बताइए जो प्रधानमंत्री विधायक खरीद कर सरकार गिराने की बात करे, वो राष्ट्रवादी कैसे हो सकता है?

गौरतलब है कि रविवार को भी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अरविंद केजरीवाल ने अपने ऊपर हुए हमले को लेकर सीधे तौर पर प्रधानमंत्री को जिम्मेदार ठहराया था और उन पर निशाना साधा था.

Intro:लगातार दूसरे दिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी पर बड़ा हमला बोला है. अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि जो प्रधानमंत्री देश के चुने हुए मुख्यमंत्री पर हमले करवाए, वो राष्ट्रवादी कैसे हो सकता है.


Body:नई दिल्ली: पार्टी मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री मोदी को घेरते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का राष्ट्रवाद फर्जी राष्ट्रवाद है, यह क्षद्म राष्ट्रवाद है. दरअसल अरविंद केजरीवाल व्यापारियों से अपील को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे, जिसमें उन्होंने व्यापारियों से आम आदमी पार्टी के समर्थन में खड़े होने की अपील की. इस दौरान केजरीवाल ने यह भी कहा कि हमारी कुछ व्यापारियों से बात हुई तो पता चला उनके मन में दुविधा है. वे मानते हैं कि मोदी जी ने बर्बाद कर दिया, उनकी दुकान बंद करा दी, उनकी रोटी छीन ली, पेट पर लात मार दिया, लेकिन फिर भी जब वोट देने की बात आती है, तो कहते हैं मोदी जी को ही देंगे. लेकिन क्यों, तो उनका जवाब होता है, राष्ट्रवाद.

केजरीवाल ने कहा, मोदी जी का फर्जी राष्ट्रवाद है, मोदी जी का राष्ट्रवाद धोखा है. केजरीवाल ने कहा कि व्यापारी पढ़े लिखे और समझदार हैं. मोदी जी ने अपने आसपास एक मायाजाल बना रखा है. व्यापारियों से अपील करूंगा कि इस मायाजाल के परे देखें. केजरीवाल ने कहा कि मोदी जी कहते हैं, उन्होंने आतंकियों को घर में घुसकर मारा और आतंकी खुलेआम मोदी जी को वोट देने की अपील करते हैं. केजरीवाल ने यह भी आरोप लगाया कि मोदी जी के पाकिस्तान के साथ सीक्रेट रिश्ते हैं, गहरे रिश्ते हैं, अंदरूनी रिपोर्ट हैं और जब हम उन पर सवाल उठाते हैं तो वे एक चुने हुए मुख्यमंत्री के ऊपर हमले करा देते हैं.

केजरीवाल ने कहा कि जो प्रधानमंत्री देश के चुने हुए मुख्यमंत्री पर हमला करा दे वह राष्ट्रवादी कैसे हो सकता है. केजरीवाल ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी खुलेआम विधायकों को अपने पाले में करके विरोधी दल की सरकार गिराने की बात करते हैं, बताइए जो प्रधानमंत्री एमएलए खरीद कर सरकार गिराने की बात करे, वो राष्ट्रवादी कैसे हो सकता है.


Conclusion:गौरतलब है कि कल भी एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अरविंद केजरीवाल ने अपने ऊपर हुए हमले को लेकर सीधे तौर पर प्रधानमंत्री को जिम्मेदार ठहराया था और उन पर निशाना साधा था.
Last Updated : May 6, 2019, 10:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.