नई दिल्लीः द्वारका जिले की एएटीएस पुलिस ने बिंदापुर थाना इलाके में हत्या के प्रयास मामले का खुलासा करते हुए 24 घंटे के अंदर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान प्रिंस मल्होत्रा के रूप में हुई है. यह कोटला मुबारकपुर का रहने वाला है. इस मामले में दाे नाबालिगों को भी पकड़ा गया है. नाबालिगों के खिलाफ जुवेनाईल एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.
डीसीपी हर्षवर्धन के अनुसार नाै जून की देर रात बिंदापुर पुलिस को संजय एन्क्लेव के रहने वाले एक शख्स को चाकू मारे जाने की सूचना मिली थी. मौके पर पुलिस पहुंची ताे पता चला कि घायल पवन को हॉस्पिटल ले जाया गया है. जिसके बाद पुलिस टीम हॉस्पिटल पहुंची. घायल का बयान दर्ज किया. उसने प्रिंस मल्होत्रा और उसके सहयोगियों के खिलाफ जानलेवा हमला करने की शिकायत दर्ज करवाई. पीड़ित की शिकायत के आधार पर बिंदापुर थाने में मामला दर्ज किया गया.
इसे भी पढ़ेंः यमुना खादर में एनकाउंटर के बाद तीन बदमाश गिरफ्तार, दो घायल
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी ऑपरेशन विजय सिंह की देखरेख में एएटीएस के इंस्पेक्टर के नेतृत्व में एसआई विकास यादव, दिनेश, एएसआई सतेंदर, सुरेंद्र, राजेश और अन्य की टीम का गठन कर आरोपियों की पकड़ के लिए लगाया गया. पुलिस टीम आसपास के सीसीटीवी फुटेजों को खांगला. मुखबिराें को एक्टिवेट किया गया. जिससे मिली जानकारियों के आधार पर पुलिस ने आरोपी प्रिंस मल्होत्रा को हरिद्वार से दबोच लिया.