नई दिल्लीः द्वारका जिले के मोहन गार्डन थाने की पुलिस टीम ने नशे के कारोबार में लिप्त एक अफ्रीकन ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया है. इसकी पहचान Obinna के रूप में हुई है. ये नाइजीरिया का रहने वाला है. इसके पास से फाईन क्वालिटी की 50 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मोहन गार्डन थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है. (An African drug peddler arrested in Dwarka indulging in drug trade)
डीसीपी एम. हर्षवर्धन के अनुसार, मोहन गार्डन थाने की पुलिस को हेरोइन के सप्लाई में लिप्त एक नाईजीरियन ड्रग पेडलर के हेरोइन के सप्लाई के लिए मोहन गार्डन के एम-ब्लॉक के गली नम्बर 08 में एक घर के पास आने की सूचना मिली थी. इस पर प्रतिक्रिया करते हुए एसीपी नजफगढ और एसएचओ नार सिंह की देखरेख में एएसआई हंस कुमार के नेतृत्व में एएसआई नरेश कुमार, हेड कॉन्स्टेबल शेर सिंह और अन्य की टीम का गठन कर इसकी पकड़ के लिए लगाया गया.
ये भी पढ़ेंः हरियाणा के गैंगस्टर की हत्या के तीन आरोपी गिरफ्तार
पुलिस टीम सूचना के आधार पर गली नम्बर 08 स्थित हाउस नम्बर M-43 के पास कर पहुंच ट्रैप लगाया. जहां रात 11:45 बजे पुलिस की नजर उनकी तरफ आ रहे एक अफ्रीकी पर पड़ी. जिसे सूत्रों की निशानदेही पर पुलिस ने दबोच लिया. पूछताछ में उसकी पहचान Obinna के रूप में हुई. उसकी तलाशी में उसके पास से एक पॉलिथीन में 50 ग्राम सफेद रंग का पदार्थ बरामद किया गया. इसके फील्ड टेस्टिंग किट से जांच में हेरोइन होने की पुष्टि हुई. जिसे जब्त कर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया.