नई दिल्ली: देशभर में डोमेस्टिक फ्लाइट का संचालन शुरू हो गया है. वहीं अभी भी कोरोना का कहर खत्म नहीं हुआ है. ऐसे में एयरपोर्ट पर कई तरह की एहतियात बरती जा रही है. इसी कड़ी में दिल्ली एयरपोर्ट में यात्रियों की सुरक्षा के लिए एयरपोर्ट के साथ-साथ अब एयरपोर्ट पर आने वाली टैक्सियों को भी सैनिटाइज करने की दिशा में कदम उठाया गया है.
दिल्ली अंतरार्ष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डायल) के अनुसार कोरोना काल में जहां एक तरफ यात्रियों की सुरक्षा के लिए एयरपोर्ट पर सैनिटाइजेशन और थर्मल स्क्रीनिंग के इंतजाम किए गए हैं. ठीक उसी तरह एयरपोर्ट पर यात्रियों को लाने वाली टैक्सी और उनके ड्राइवरों को भी इस जांच प्रक्रिया का हिस्सा बनाया जा रहा है.
ड्राइवरों को जारी किए निर्देश
इसके लिए डायल ने टैक्सी ड्राइवरों के लिए दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं. जिसमे उन्हें बताया गया है कि हर ट्रिप के पहले टैक्सी को सैनिटाइज किया जाएगा. वही ड्राइवरों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. इसकी व्यवस्था एयरपोर्ट पर बने मल्टीलेवल पार्किंग पर की गई है. जहां पहले टैक्सियों के इंटीरियर और एक्सटीरियर को सैनिटाइज करने के बाद ड्राइवर की भी जांच होगी और सब कुछ नॉर्मल होने पर ही उन्हें क्लीयरेंस का टैग दिया जाएगा.
सैनिटाइजेशन के बाद एंट्री
इसके अलावा बाहर से एयरपोर्ट पर आने वाली टैक्सियों को भी पहले सैनिटाइज किया जाएगा. उसके बाद ही एयरपोर्ट परिसर में प्रवेश करने दिया जाएगा.