ETV Bharat / state

प्लेन सर्विसिंग के दौरान गिरने से Air India के सर्विस इंजीनियर की मौत, पुलिस मामले की जांच में जुटी

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 7, 2023, 9:40 PM IST

दिल्ली के टी3 एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के सर्विस इंजीनियर की प्लेन के सर्विस करने के दौरान ऊंचाई से गिरने के कारण मौत हो गई. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है. Air India service engineer dies after falling

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: एयर इंडिया के सर्विस इंजीनियर की दिल्ली में मौत हो गई. प्लेन के सर्विस करने के दौरान इंजीनियर ऊचांई से गिरा और संदिग्ध परिस्थिति में उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान राम प्रकाश सिंह के रूप में हुई है. राम प्रकाश 56 साल का था. बताया जा रहा है कि इंजीनियर टी3 पर प्लेन की सर्विस कर रहा था.

सर में गहरी चोट से मौत: पुलिस को द्वारका के मणिपाल हॉस्पिटल से घटना की सूचना मिली थी. पुलिस को मिली सूचना में बताया गया कि जिस शख्स को अस्पताल में लाया गया था, उसकी मौत हो चुकी है. ऊंचाई से गिरने के कारण सर में गहरी चोट लगी थी, जिससे उसकी मौत हो गई. एयरपोर्ट के डीसीपी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक राम प्रकाश सिंह सर्विस इंजीनियर के रूप में एयर इंडिया एयरलाइंस में काम करते थे. सोमवार को नाइट शिफ्ट के दौरान जब वह टर्मिनल 3 पर प्लेन की सर्विस कर रहे थे, उसी दौरान स्लिप होने की वजह से वह स्टेयर से ग्राउंड फ्लोर पर गिर गए और उनके सिर में गंभीर चोट लगी. प्रकाश को पहले मेदांता अस्पताल में ले जाया गया और फिर वहां से द्वारका के मणिपाल हॉस्पिटल ले जाया गया. द्वारका स्थित मणिपाल हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें: Women Constable Death: दिल्ली में महिला कांस्टेबल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, घर में लटकी मिली लाश

जांच में जुटी पुलिस: पुलिस को जैसे ही घटना की सूचना मिली उसके तुरंत ही क्राइम टीम और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच गई. शव को जांच के लिए भेजा कर पुलिस टीम आगे की कार्रवाई कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इंजीनियर की मौत का सही पता पुलिस को चल जाएगा जिससे आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: Ghaziabad: हाई राइज बिल्डिंग के बंद फ्लैट में मिला बुजुर्ग का शव, जांच में जुटी पुलिस

नई दिल्ली: एयर इंडिया के सर्विस इंजीनियर की दिल्ली में मौत हो गई. प्लेन के सर्विस करने के दौरान इंजीनियर ऊचांई से गिरा और संदिग्ध परिस्थिति में उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान राम प्रकाश सिंह के रूप में हुई है. राम प्रकाश 56 साल का था. बताया जा रहा है कि इंजीनियर टी3 पर प्लेन की सर्विस कर रहा था.

सर में गहरी चोट से मौत: पुलिस को द्वारका के मणिपाल हॉस्पिटल से घटना की सूचना मिली थी. पुलिस को मिली सूचना में बताया गया कि जिस शख्स को अस्पताल में लाया गया था, उसकी मौत हो चुकी है. ऊंचाई से गिरने के कारण सर में गहरी चोट लगी थी, जिससे उसकी मौत हो गई. एयरपोर्ट के डीसीपी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक राम प्रकाश सिंह सर्विस इंजीनियर के रूप में एयर इंडिया एयरलाइंस में काम करते थे. सोमवार को नाइट शिफ्ट के दौरान जब वह टर्मिनल 3 पर प्लेन की सर्विस कर रहे थे, उसी दौरान स्लिप होने की वजह से वह स्टेयर से ग्राउंड फ्लोर पर गिर गए और उनके सिर में गंभीर चोट लगी. प्रकाश को पहले मेदांता अस्पताल में ले जाया गया और फिर वहां से द्वारका के मणिपाल हॉस्पिटल ले जाया गया. द्वारका स्थित मणिपाल हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें: Women Constable Death: दिल्ली में महिला कांस्टेबल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, घर में लटकी मिली लाश

जांच में जुटी पुलिस: पुलिस को जैसे ही घटना की सूचना मिली उसके तुरंत ही क्राइम टीम और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच गई. शव को जांच के लिए भेजा कर पुलिस टीम आगे की कार्रवाई कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इंजीनियर की मौत का सही पता पुलिस को चल जाएगा जिससे आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: Ghaziabad: हाई राइज बिल्डिंग के बंद फ्लैट में मिला बुजुर्ग का शव, जांच में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.