नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में भले ही कोरोना के मामलों में कमी देखने को मिल रही है, लेकिन कोरोना को लेकर अभी भी जिला प्रशासन पहले की तरह सतर्क है. इसी सर्तकता की कड़ी में प्रशासन साउथ वेस्ट जिला में जागरूकता अभियान चला रहा है. जिसके लिए अनाउंसमेंट, नुक्कड़ नाटक और पोस्टर्स का सहारा लिया जा रहा है.
जिला प्रशासन द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. जिसके लिए प्रशासन की एक टीम दुकान, पेट्रोल पंप, सड़कों, मार्केट आदि जगहों पर अनाउंसमेंट, नुक्कड़ नाटक और पोस्टर के जरिए लोगों को जागरूक कर रही है.
इसके अलवा जिला प्रशासन द्वारा ज्यादा से ज्यादा संक्रमितों की पहचान करने के लिए रोजाना 25 से 30 टेस्टिंग कैंप का आयोजन करवाया जा रहा है. जिसके लिए इस जगह पर शिविर का आयोजन किया जा रहा है.