नई दिल्ली: दिल्ली देहात के छावला थाना की पुलिस टीम ने घरों में सेंधमारी करने वाले एक बर्गलर को गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम ने उसके पास से टैब, कैश इत्यादि बरामद किया है. आरोपी की पहचान दिनेश के रूप में हुई है और वह प्रेम नगर का रहने वाला है. उसके ऊपर पहले से भी द्वारका साउथ थाना में इसी तरह का मामला दर्ज है. डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया कि 22 नवंबर को एक घर में सेंधमारी की वारदात की सूचना छावला पुलिस को दी गई थी.
इसमें बताया गया था कि घर से कैश और जरूरी डॉक्यूमेंट चोरी हो गए हैं. उस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू की. एसीपी रिछपाल सिंह की देखरेख में एसएचओ पंकज कुमार, हेड कॉन्स्टेबल जसवंत और अशोक की टीम ने वारदात को अंजाम देने वाले के बारे में पता लगाना शुरू किया. इस छानबीन के दौरान हेड कॉन्स्टेबल अशोक को जानकारी मिली कि चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला ईस्ट कृष्ण विहार इलाके में फिर किसी वारदात को अंजाम देने के लिए घूम रहा है.
यह भी पढ़ें- अंतरराज्यीय हथियार सिंडिकेट का भंडाफोड़, दिल्ली पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा
उस सूचना को पुलिस टीम ने कंफर्म किया और फिर वहां पर ट्रैप लगाकर उस संदिग्ध आरोपी को पकड़ा. पूछताछ करके उसकी पहचान की गई. जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से कैश, डॉक्यूमेंट और एक टैब भी बरामद किया गया. पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि उसने अपने साथी संजू के साथ मिलकर ईस्ट कृष्ण बिहार इलाके में सेंधमारी की वारदात को अंजाम दिया था. दोनों ने कैश और चोरी के समान को आपस में बांट लिया था. अब इस मामले में पुलिस आरोपी दिनेश के फरार साथी संजू की तलाश कर रही है.
यह भी पढ़ें- द्वारका एंटी बरगलरी सेल की टीम ने एक स्कूटी चोर को पकड़ा, चोरी के तीन स्कूटी बरामद