ETV Bharat / state

Bhajanpura Murder Case: मल्टीनेशनल कंपनी के सीनियर मैनेजर की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, रोडरेज में गई थी जान

यमुनापार के इलाके में एक मल्टीनेशनल कंपनी के सीनियर मैनेजर की रोडरेज की घटना के बाद हत्या करने के आरोप में वांटेड क्रिमिनल को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से चोरी की स्कूटी और हथियार भी बरामद किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 2, 2023, 1:35 PM IST

नई दिल्ली: यमुनापार के भजनपुरा इलाके में एक मल्टीनेशनल कंपनी के सीनियर मैनेजर की हत्या के मामले में वांटेड क्रिमिनल को क्राइम ब्रांच की टीम ने शुक्रवार की रात गिरफ्तार कर लिया. आरोपी माया गैंग का मेंबर बताया जा रहा है. इसके पास से वारदात के दौरान इस्तेमाल स्कूटी को भी पुलिस ने जब्त किया है. गिरफ्तार क्रिमिनल की पहचान अदनान उर्फ डॉन उर्फ अमन के रूप में हुई है. यह दिल्ली के भजनपुरा इलाके का रहने वाला है. जो स्कूटी बरामद की गई है, वह सदर बाजार थाना इलाके से चोरी की निकली है.

गौरतलब है कि सनसनीखेज हत्या की यह वारदात पिछले महीने 29 अगस्त को भजनपुरा इलाके में हुई थी. स्पेशल पुलिस कमिश्नर रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि क्राइम ब्रांच की पुलिस टीम भजनपुरा में हुई हत्या के मामले में इस क्रिमिनल अदनान को तलाश कर रही थी. इसके बारे में पुलिस को पता चला कि यह सदर बाजार इलाके में किसी से मिलने के लिए आने वाला है. सूचना पर डीसीपी क्राइम अमित गोयल की देखरेख में एसीपी रमेश चंद्र लाम्बा, इंस्पेक्टर पंकज मलिक, सब इंस्पेक्टर रूपेश, हेड कांस्टेबल नरेंद्र, गजेंद्र, राजेंद्र और कांस्टेबल रविंद्र और दिनेश की टीम ने वहां पर ट्रैप लगाया. जैसे ही यह क्रिमिनल वहां पर पहुंचा, पुलिस टीम ने हथियार के साथ उसे दबोच लिया.

29 अगस्त को हुई थी हत्या: बता दें कि पिछले महीने 29 अगस्त को रात 10:30 बजे के आसपास यमुनापार के भजनपुरा इलाके में हत्या की वारदात हुई थी, जिसमें दो स्कूटी पर सवार पांच बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया था. कई राउंड गोली चलाकर हरप्रीत और उसके रिलेटिव पर फायर कर दिया था. दोनों गंभीर रूप से घायल हुए थे. बाद में इलाज के दौरान हरप्रीत की मौत हो गई थी.

नई दिल्ली: यमुनापार के भजनपुरा इलाके में एक मल्टीनेशनल कंपनी के सीनियर मैनेजर की हत्या के मामले में वांटेड क्रिमिनल को क्राइम ब्रांच की टीम ने शुक्रवार की रात गिरफ्तार कर लिया. आरोपी माया गैंग का मेंबर बताया जा रहा है. इसके पास से वारदात के दौरान इस्तेमाल स्कूटी को भी पुलिस ने जब्त किया है. गिरफ्तार क्रिमिनल की पहचान अदनान उर्फ डॉन उर्फ अमन के रूप में हुई है. यह दिल्ली के भजनपुरा इलाके का रहने वाला है. जो स्कूटी बरामद की गई है, वह सदर बाजार थाना इलाके से चोरी की निकली है.

गौरतलब है कि सनसनीखेज हत्या की यह वारदात पिछले महीने 29 अगस्त को भजनपुरा इलाके में हुई थी. स्पेशल पुलिस कमिश्नर रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि क्राइम ब्रांच की पुलिस टीम भजनपुरा में हुई हत्या के मामले में इस क्रिमिनल अदनान को तलाश कर रही थी. इसके बारे में पुलिस को पता चला कि यह सदर बाजार इलाके में किसी से मिलने के लिए आने वाला है. सूचना पर डीसीपी क्राइम अमित गोयल की देखरेख में एसीपी रमेश चंद्र लाम्बा, इंस्पेक्टर पंकज मलिक, सब इंस्पेक्टर रूपेश, हेड कांस्टेबल नरेंद्र, गजेंद्र, राजेंद्र और कांस्टेबल रविंद्र और दिनेश की टीम ने वहां पर ट्रैप लगाया. जैसे ही यह क्रिमिनल वहां पर पहुंचा, पुलिस टीम ने हथियार के साथ उसे दबोच लिया.

29 अगस्त को हुई थी हत्या: बता दें कि पिछले महीने 29 अगस्त को रात 10:30 बजे के आसपास यमुनापार के भजनपुरा इलाके में हत्या की वारदात हुई थी, जिसमें दो स्कूटी पर सवार पांच बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया था. कई राउंड गोली चलाकर हरप्रीत और उसके रिलेटिव पर फायर कर दिया था. दोनों गंभीर रूप से घायल हुए थे. बाद में इलाज के दौरान हरप्रीत की मौत हो गई थी.

यह भी पढ़ें-Ghaziabad Crime: लोन दिलाने के नाम पर लाखों का फर्जीवाड़ा, आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें- Crime In Delhi: भजनपुरा हत्याकांड का दिल्ली पुलिस ने किया खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.