ETV Bharat / state

द्वारका: नसीरपुर सब्जी मंडी के पास AAP ने टी स्टॉल लगाकर किसानों को दिया समर्थन - आम आदमी पार्टी किसान आंदोलन

किसान आंदोलन को बहुत सी विपक्षी पार्टियां समर्थन दे रही है. इसी क्रम में आम आदमी पार्टी ने भी अपना समर्थन किया. द्वारका विधानसभा में आम आदमी पार्टी ने किसान आंदोलन में समर्थन के लिए नसीरपुर सब्जी मंडी में चाय का स्टॉल लगाया और लोगों को फ्री में चाय पिलाई.

aap opened tea stall at naseerpur vegetable market to support farmers
किसानों के समर्थन में AAP की टी स्टॉल
author img

By

Published : Jan 24, 2021, 7:23 PM IST

नई दिल्ली: द्वारका विधानसभा में आम आदमी पार्टी ने किसान आंदोलन में समर्थन के लिए नसीरपुर सब्जी मंडी में चाय स्टॉल लगाकर अपनी राजनीति शुरू कर दी है. नसीरपुर सब्जी मंडी के बाहर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जनता के लिए फ्री चाय स्टॉल लगाकर किसानों का समर्थन किया.

किसानों के समर्थन में AAP का टी स्टॉल

'बीजेपी कर रही लोगों को भ्रमित'

इस दौरान AAP नेता सतीश राय ने ईटीवी भारत को बताया कि देश के किसान बॉर्डर पर धरने पर बैठे हैं. केंद्र सरकार किसानों की मांगें नहीं मान रही है. आज द्वारका नसीरपुर मंडी के पास चाय स्टॉल लगारकर जनता को जागरूक करने में लगे हैं. केंद्र सरकार देश के किसानों की नहीं सुन रही है. दिल्ली की आम जनता को चाय पिलाकर चर्चा कर रहे हैं. बीजेपी सरकार लोगों को भ्रमित कर रही है.

ये भी पढें:-चिल्ला बॉर्डर से मर कर जाएंगे, हार कर नहीं: योगेश प्रताप सिंह

'किसान बिल से नहीं हैं खुश'

द्वारका विधानसभा से AAP अध्यक्ष पुनीत शर्मा, द्वारका उपाध्यक्ष अमित कनोजिया, राजेश यादव ने बताया कि किसान आंदोलन के सर्मथन में आम जनता को चाय फ्री में पिलाई जा रही है. किसान बिल के विरोध में चर्चा आम जनता के बीच करने लिए ही चाय का स्टॉल लगाया है. बीजेपी नेता किसानों को गुमराह कर रहे हैं. किसान बिल देश के किसानों के लिए लाभदायक नहीं है. बीजेपी नेता किसान बिल लाकर खुश हैं, लेकिन किसान बिल को देखकर ही दुखी हैं.

नई दिल्ली: द्वारका विधानसभा में आम आदमी पार्टी ने किसान आंदोलन में समर्थन के लिए नसीरपुर सब्जी मंडी में चाय स्टॉल लगाकर अपनी राजनीति शुरू कर दी है. नसीरपुर सब्जी मंडी के बाहर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जनता के लिए फ्री चाय स्टॉल लगाकर किसानों का समर्थन किया.

किसानों के समर्थन में AAP का टी स्टॉल

'बीजेपी कर रही लोगों को भ्रमित'

इस दौरान AAP नेता सतीश राय ने ईटीवी भारत को बताया कि देश के किसान बॉर्डर पर धरने पर बैठे हैं. केंद्र सरकार किसानों की मांगें नहीं मान रही है. आज द्वारका नसीरपुर मंडी के पास चाय स्टॉल लगारकर जनता को जागरूक करने में लगे हैं. केंद्र सरकार देश के किसानों की नहीं सुन रही है. दिल्ली की आम जनता को चाय पिलाकर चर्चा कर रहे हैं. बीजेपी सरकार लोगों को भ्रमित कर रही है.

ये भी पढें:-चिल्ला बॉर्डर से मर कर जाएंगे, हार कर नहीं: योगेश प्रताप सिंह

'किसान बिल से नहीं हैं खुश'

द्वारका विधानसभा से AAP अध्यक्ष पुनीत शर्मा, द्वारका उपाध्यक्ष अमित कनोजिया, राजेश यादव ने बताया कि किसान आंदोलन के सर्मथन में आम जनता को चाय फ्री में पिलाई जा रही है. किसान बिल के विरोध में चर्चा आम जनता के बीच करने लिए ही चाय का स्टॉल लगाया है. बीजेपी नेता किसानों को गुमराह कर रहे हैं. किसान बिल देश के किसानों के लिए लाभदायक नहीं है. बीजेपी नेता किसान बिल लाकर खुश हैं, लेकिन किसान बिल को देखकर ही दुखी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.