नई दिल्ली: डीसीपी इंगित प्रताप सिंह के अनुसार, कॉन्स्टेबल नरवीर अपनी बीट एरिया में पेट्रोलिंग कर रहे थे, तभी कॉन्स्टेबल की नजर एक बाइक पर पड़ी तो कॉन्स्टेबल को लगा कि इस बाइक के चोरी होने का मामला कापसहेड़ा थाना में दर्ज है. थाने से जानकारी हासिल करने पर पता लगा कि आनंद कुमार सोनी नाम के व्यक्ति ने बाइक की चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई हुई है.
ओएलएक्स के जरिए बाइक खरीदी थी
कॉन्स्टेबल ने आसपास पूछताछ की तो पास ही मौजूद बाइक के मालिक ने बताया कि उसने बाइक ओएलएक्स से खरीदी है. इसके बाद एसीपी वसंत कुंज नरेश कुमार की देखरेख में एसएचओ अनिल मलिक, पीएसआई सूरज चौहान, हेड कॉन्स्टेबल कृष्ण और कॉन्स्टेबल नरवीर की टीम ने टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर आरोपी को धर दबोचा. जिससे व्यक्ति ने ओएलएक्स के जरिए बाइक खरीदी थी.
ये भी पढ़ें:-मयूर विहार: महज 2 घंटे में बच्चे को ढूंढ कर पुलिस ने परिवार की लौटाई मुस्कान
पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि उसने मोटरसाइकिल को ओएलएक्स पर बेचने के लिए डाल दिया और फिर जाली डॉक्यूमेंट के साथ बाइक को बेच दिया. इसके बाद पुलिस टीम इस वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.