नई दिल्ली: लेडी इरविन स्कूल की छात्राओं के लिए नई दिल्ली जिला पुलिस के परिवर्तन सेल द्वारा पांच दिवसीय सशक्ति अभियान के तहत ऑनलाइन सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया है. बता दें कि कोरोना महामारी के दौरान दिल्ली के स्कूलों की छात्राओं को सशक्त बनाने और आत्म सुरक्षा के गुण सिखाने के लिए सशक्ति अभियान की शुरुआत की गई थी.
यह पांच दिवसीय ऑनलाइन सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग प्रोग्राम 26 तारीख को शुरू हुआ था. जिसमें लेडी इरविन स्कूल की 53 छात्राओं ने भाग लिया था. नई दिल्ली डीसीपी डॉ. ईश सिंघल के अनुसार भविष्य में भी परिवर्तन सेल यह कार्यक्रम दिल्ली राजधानी दिल्ली के विभिन्न स्कूलों में भी आयोजित करती रहेगी. जिससे राजधानी दिल्ली की लड़कियां आत्म सुरक्षा के गुण सीख सकेंगी.