ETV Bharat / state

पशु चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 5 बदमाश गिरफ्तार - गोयला डेरी इलाके में मुठभेड़

दिल्ली के द्वारका में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें 2 बदमाश घायल हो गए. पुलिस ने 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : Jul 26, 2021, 9:40 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी के द्वारका इलाके में सोमवार सुबह दिल्ली पुलिस और पिकअप में सवार बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. 2 बदमाशों के पैर में गोली लगी है. सभी बदमाश मेरठ के रहने वाले है.

DCP संतोष कुमार मीणा के मुताबिक, स्पेशल स्टाफ की टीम को जानकारी मिली थी की गोयला डेयरी इलाके में कुछ बदमाश पशु चोरी करने आ रहे हैं. इसी सूचना पर जाल बिछाया गया. सोमवार सुबह तड़के जब एक संदिग्ध पिकअप दिखा तो उसे रोकने का इशारा किया गया, लेकिन टैम्पो चालक ने रुकने की बजाय बैरिकेड में टक्कर मार दी.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

जब पुलिस ने उनका पीछा किया तो टैम्पो में सवार लोग पुलिस पर पत्थर बरसाने लगे,लेकिन इसी बीच टैम्पो एक बिजली के खम्भे से टकरा गया. इसके बाद 2 लड़के टेम्पो से उतरकर पुलिस पर पथराव करने लगे. बुलेटप्रूफ जैकेट पहने होने की वजह से दो पुलिसकर्मी बच गए. पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी. इसके बाद सभी पांच बदमाशों को पकड़ लिया गया.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

पकड़े गए बदमाशों की पहचान एजाज, इरशाद, इस्माइल, सजत और नाबिया के तौर पर हुई. एजाज और इरशाद गोली लगने से घायल हुए हैं. पुलिस के मुताबिक- इन पर लूट और पशु चोरी के दिल्ली और एनसीआर में 11 मामले दर्ज हैं. पुलिस ने इनके पास से 2 पिस्टल, कारतूस, कई बटनदार चाकू, रस्सा, डंडा आदि बरामद किए हैं. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

नई दिल्ली: राजधानी के द्वारका इलाके में सोमवार सुबह दिल्ली पुलिस और पिकअप में सवार बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. 2 बदमाशों के पैर में गोली लगी है. सभी बदमाश मेरठ के रहने वाले है.

DCP संतोष कुमार मीणा के मुताबिक, स्पेशल स्टाफ की टीम को जानकारी मिली थी की गोयला डेयरी इलाके में कुछ बदमाश पशु चोरी करने आ रहे हैं. इसी सूचना पर जाल बिछाया गया. सोमवार सुबह तड़के जब एक संदिग्ध पिकअप दिखा तो उसे रोकने का इशारा किया गया, लेकिन टैम्पो चालक ने रुकने की बजाय बैरिकेड में टक्कर मार दी.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

जब पुलिस ने उनका पीछा किया तो टैम्पो में सवार लोग पुलिस पर पत्थर बरसाने लगे,लेकिन इसी बीच टैम्पो एक बिजली के खम्भे से टकरा गया. इसके बाद 2 लड़के टेम्पो से उतरकर पुलिस पर पथराव करने लगे. बुलेटप्रूफ जैकेट पहने होने की वजह से दो पुलिसकर्मी बच गए. पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी. इसके बाद सभी पांच बदमाशों को पकड़ लिया गया.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

पकड़े गए बदमाशों की पहचान एजाज, इरशाद, इस्माइल, सजत और नाबिया के तौर पर हुई. एजाज और इरशाद गोली लगने से घायल हुए हैं. पुलिस के मुताबिक- इन पर लूट और पशु चोरी के दिल्ली और एनसीआर में 11 मामले दर्ज हैं. पुलिस ने इनके पास से 2 पिस्टल, कारतूस, कई बटनदार चाकू, रस्सा, डंडा आदि बरामद किए हैं. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.