ETV Bharat / state

कोरोना नियम तोड़ने पर दिल्ली पुलिस ने आज 3417 चालान काटे - breaking ddma rules in delhi

कोरोना नियम तोड़ने पर दिल्ली पुलिस ने आज 3417 चालान काटे. इनमें 2826 चालान मास्क नहीं पहनने को लेकर काटे गए. दिल्ली में अब तक 6 लाख 94 हजार 271 लोगों का चालान काटा जा चुका है.

3417 challan for breaking corona rules in delhi
दिल्ली पुलिस चालान
author img

By

Published : May 19, 2021, 10:20 PM IST

नई दिल्ली राजधानी दिल्ली में कोरोना के घटते मामलों के बीच दिल्ली पुलिस अभी भी एक्टिव है. लोगों की सुरक्षा को लेकर जारी डीडीएमए की गाइडलाइंस उल्लंघन मामले में आज देर शाम तक 3417 चालान किया गया है. बता दें कि दिल्ली में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और मास्क पहनना डीडीएमए ने अनिवार्य कर रखा है. इसका उल्लंघन करते पाए जाने पर चालान काटा जाता है.

इसी जांच क्रम में आज देर शाम तक जारी आंकड़ों के अनुसार 3417 लोगों का चालान काटा गया. देर शाम तक जारी हुए पुलिस के आंकड़ों के अनुसार आज मास्क ना पहनने पर 2826 लोगों का चालान काटा गया. इसी के साथ मास्क न पहनने को लेकर अब तक कुल 6 लाख 43 हजार 873 चालान काटे जा चुके हैं.

थूकने को लेकर भी 3 चालान

वहीं सार्वजनिक स्थान पर थूकने को लेकर भी आज 3 चालान काटा गया. इस तरह थूकने को लेकर अब तक कुल 3764 चालान किये जा चुके हैं. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन मामले में देर शाम तक 588 लोगों को चालान किया गया. इस मामले में अब तक काटे गए चालान की संख्या 46 हजार 684 तक पहुंच गई है.

यह भी पढ़ेंः-मास्क न लगाने पर काटे 2831 चालान, 525 मास्क बांटे

अब तक 6 लाख 94 हजार 271 लोगों का चालान किया गया

बुधवार देर शाम तक पुलिस द्वारा जारी हुए आंकड़ों के अनुसार अब तक 6 लाख 94 हजार 271 लोगों का चालान काटा जा चुका है. इतना ही नहीं 630 जरूरतमंद लोगों के बीच आज मास्क भी बांटा गया है. अब तक 4 लाख 51 हजार 703 जरूरतमंद लोगों के बीच मास्क बांटा जा चुका है.

नई दिल्ली राजधानी दिल्ली में कोरोना के घटते मामलों के बीच दिल्ली पुलिस अभी भी एक्टिव है. लोगों की सुरक्षा को लेकर जारी डीडीएमए की गाइडलाइंस उल्लंघन मामले में आज देर शाम तक 3417 चालान किया गया है. बता दें कि दिल्ली में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और मास्क पहनना डीडीएमए ने अनिवार्य कर रखा है. इसका उल्लंघन करते पाए जाने पर चालान काटा जाता है.

इसी जांच क्रम में आज देर शाम तक जारी आंकड़ों के अनुसार 3417 लोगों का चालान काटा गया. देर शाम तक जारी हुए पुलिस के आंकड़ों के अनुसार आज मास्क ना पहनने पर 2826 लोगों का चालान काटा गया. इसी के साथ मास्क न पहनने को लेकर अब तक कुल 6 लाख 43 हजार 873 चालान काटे जा चुके हैं.

थूकने को लेकर भी 3 चालान

वहीं सार्वजनिक स्थान पर थूकने को लेकर भी आज 3 चालान काटा गया. इस तरह थूकने को लेकर अब तक कुल 3764 चालान किये जा चुके हैं. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन मामले में देर शाम तक 588 लोगों को चालान किया गया. इस मामले में अब तक काटे गए चालान की संख्या 46 हजार 684 तक पहुंच गई है.

यह भी पढ़ेंः-मास्क न लगाने पर काटे 2831 चालान, 525 मास्क बांटे

अब तक 6 लाख 94 हजार 271 लोगों का चालान किया गया

बुधवार देर शाम तक पुलिस द्वारा जारी हुए आंकड़ों के अनुसार अब तक 6 लाख 94 हजार 271 लोगों का चालान काटा जा चुका है. इतना ही नहीं 630 जरूरतमंद लोगों के बीच आज मास्क भी बांटा गया है. अब तक 4 लाख 51 हजार 703 जरूरतमंद लोगों के बीच मास्क बांटा जा चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.