नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में स्थित तिहाड़ जेल के सूत्रों से मिले आंकड़ों के मुताबिक 17 जुलाई तक तिहाड़ की तीनों जेलों में अब तक 29 कैदियों की मौत हो चुकी है. जिनमें से 8 कैदियों ने आत्महत्या की है.
चादर को जंगले में फंसा कर लगाई थी फांसी
तिहाड़ प्रशासन के अनुसार वह यहां रहने वाले कैदियों को तनाव से दूर करने के लिए उनकी काउंसलिंग भी करवाते हैं. लेकिन बावजूद इसके रवि और इससे पहले अप्रैल में जेल नंबर 6 में एक महिला कैदी ने भी इसी तरह सुसाइड किया था. रवि के मामले में पता चला कि उसने सेल के गेट पर चढ़कर चादर को जंगले में फंसा कर फांसी लगाई थी.
कैदियों की करवाई जाती है काउंसलिंग
हालांकि, जेल प्रशासन बार-बार अपने बचाव में बस यही एक बात कह रहा है कि वह कैदियों को तनाव से मुक्त करने के लिए उनकी काउंसलिंग कराता है. वहीं सूत्रों का यह भी कहना है कि जिस तरह कैदी सेल के जंगले पर चादर फंसा कर आत्महत्या कर रहे हैं. इस नजर से देखा जाए तो जेल के डिजाइनिंग में ही फॉल्ट है.