ETV Bharat / state

26 साल पुराने डाबड़ी छठ घाट का करीब एक करोड़ रुपये की लागत से हो रहा पुनर्निर्माण, की जा रही ये तैयारी - पूर्व सांसद महाबल मिश्रा

दिल्ली के द्वारका विधानसभा के डाबड़ी छठ घाट का पुनर्निर्माण किया जा रहा है. 26 साल पुराने इस घाट पर हर साल करीब 25 हजार लोग छठ पूजा के लिए इकट्ठे होते हैं, जिसे लेकर काफी इंतजाम किए जा रहे हैं. 26 year old Dabri Chhath Ghat is being rebuilt, Dabri Chhath Ghat

डाबड़ी छठ घाट का पुनर्निर्माण
डाबड़ी छठ घाट का पुनर्निर्माण
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 17, 2023, 1:28 PM IST

डाबड़ी छठ घाट का पुनर्निर्माण

नई दिल्ली: दिल्ली में हर तरफ छठ घाट की तैयारी अंतिम चरण में है, क्योंकि शुक्रवार को नहाय खाय के साथ पर्व की शुरुआत गई है. साउथ वेस्ट दिल्ली के सबसे बड़े और सबसे पुराने छठ घाट पर भी तैयारी अंतिम चरण में है. डाबड़ी का यह छठ घाट लगभग 26 साल पुराना है. इन तैयारियों को लेकर पूर्व सांसद महाबल मिश्रा और यहां के विधायक विनय मिश्रा ने विस्तार से बताया.

1998 से घाट पर हो रही है पूजा: यहां पूर्व सांसद महाबल मिश्रा ने पूजा की शुरुआत कराई थी. उन्होंने बताया की 1998 से लगातार यहां छठ घाट पर पूजा किया जा रहा है. यहां सिर्फ डाबड़ी ही नहीं, बल्कि कई कालोनियों के हजारों लोग पूजा करने के लिए आते हैं. द्वारका के विधायक विनय मिश्रा ने बताया कि इस छठ घाट के नवीनीकरण के लिए 99 लाख 86 हजार रुपये का बजट पास करवाया गया है.

द्वारका विधानसभा का सबसे बड़ा छठ घाट: यहां पर लगभग 25 हजार लोग छठ पूजा के लिए इकट्ठे होते हैं. यह द्वारका विधानसभा का सबसे बड़ा छठ घाट है. पिछले 10 दिनों से यहां साफ सफाई का काम चल रहा है. यहां पानी का लेवल यहां पर बढ़ा हुआ था, इसलिए पानी को निकालने का काम लगभग दो महीने से चल रहा था. अब यह पूरा हो चुका है और घाट के चारों तरफ मरम्मत कराई जा रही है.

ये भी पढ़ें : Chhath Puja 2023: दिल्ली में जोर-शोर से चल रही छठ पर्व की तैयारियां, किराड़ी में बनाए जा रहे कृत्रिम तालाब

लगाए जाएंगे टेंट: जहां पर लोग बैठेंगे वहां पर जमीन को रोड रोलर की मदद से बराबर करवाया जा रहा है. घाट में साफ पानी भरने के बाद टेंट लगवाने का काम शुरू किया जाएगा. हालांकि इस साल छठ व्रतियों को मलबे के कारण थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. लेकिन अगले साल के लिए जो बजट दिया है, उससे बहुत ही अच्छा छठ घाट और स्टेडियम भी तैयार हो जाएगा.

ये भी पढ़ें : मेयर ने नजफगढ़ जोन के छठ घाटों का किया निरीक्षण, साफ-सफाई सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

डाबड़ी छठ घाट का पुनर्निर्माण

नई दिल्ली: दिल्ली में हर तरफ छठ घाट की तैयारी अंतिम चरण में है, क्योंकि शुक्रवार को नहाय खाय के साथ पर्व की शुरुआत गई है. साउथ वेस्ट दिल्ली के सबसे बड़े और सबसे पुराने छठ घाट पर भी तैयारी अंतिम चरण में है. डाबड़ी का यह छठ घाट लगभग 26 साल पुराना है. इन तैयारियों को लेकर पूर्व सांसद महाबल मिश्रा और यहां के विधायक विनय मिश्रा ने विस्तार से बताया.

1998 से घाट पर हो रही है पूजा: यहां पूर्व सांसद महाबल मिश्रा ने पूजा की शुरुआत कराई थी. उन्होंने बताया की 1998 से लगातार यहां छठ घाट पर पूजा किया जा रहा है. यहां सिर्फ डाबड़ी ही नहीं, बल्कि कई कालोनियों के हजारों लोग पूजा करने के लिए आते हैं. द्वारका के विधायक विनय मिश्रा ने बताया कि इस छठ घाट के नवीनीकरण के लिए 99 लाख 86 हजार रुपये का बजट पास करवाया गया है.

द्वारका विधानसभा का सबसे बड़ा छठ घाट: यहां पर लगभग 25 हजार लोग छठ पूजा के लिए इकट्ठे होते हैं. यह द्वारका विधानसभा का सबसे बड़ा छठ घाट है. पिछले 10 दिनों से यहां साफ सफाई का काम चल रहा है. यहां पानी का लेवल यहां पर बढ़ा हुआ था, इसलिए पानी को निकालने का काम लगभग दो महीने से चल रहा था. अब यह पूरा हो चुका है और घाट के चारों तरफ मरम्मत कराई जा रही है.

ये भी पढ़ें : Chhath Puja 2023: दिल्ली में जोर-शोर से चल रही छठ पर्व की तैयारियां, किराड़ी में बनाए जा रहे कृत्रिम तालाब

लगाए जाएंगे टेंट: जहां पर लोग बैठेंगे वहां पर जमीन को रोड रोलर की मदद से बराबर करवाया जा रहा है. घाट में साफ पानी भरने के बाद टेंट लगवाने का काम शुरू किया जाएगा. हालांकि इस साल छठ व्रतियों को मलबे के कारण थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. लेकिन अगले साल के लिए जो बजट दिया है, उससे बहुत ही अच्छा छठ घाट और स्टेडियम भी तैयार हो जाएगा.

ये भी पढ़ें : मेयर ने नजफगढ़ जोन के छठ घाटों का किया निरीक्षण, साफ-सफाई सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.