नई दिल्ली: होली को लेकर द्वारका जिला पुलिस के द्वारा चलाए गए शराब तस्करों के खिलाफ अभियान में 26 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें आधा दर्जन महिलाएं भी शामिल हैं. इनके पास से अवैध शराब के 6,588 क्वार्टर और लगभग 400 बियर की बोतलें और केन बरामद किए गए हैं. साथ ही शराब तस्करी में इस्तेमाल की गई गाड़ी को भी पुलिस टीम ने जब्त किया है.
डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया कि, होली के मद्देनजर द्वारका जिला के ऑपरशन सेल और अलग-अलग थानों की टीम ने एक अभियान चलाया. अभियान में ऐसे शराब तस्करों की धरपकड़ शुरू की गई जो ड्राई डे पर बाहर से शराब की खेप लाकर यहां के अलग-अलग इलाकों में बेचते हैं.
जानकारी के अनुसार, एसीपी राम अवतार की देखरेख में एंटी नारकोटिक्स सेल के इंचार्ज इंस्पेक्टर सुभाष चंद, हेड कॉन्स्टेबल जितेंद्र, दिनेश, लोकेंद्र, महिला हेड कॉन्स्टेबल सोनू, कॉन्स्टेबल परवीन और शिवराम की टीम ने अलग-अलग मामलों में शिशुपाल और मुरारी को गिरफ्तार किया. आरोपी शिशुपाल के पास से स्विफ्ट डिजायर कार में 44 पेटी शराब की बरामद की गई. उसके अतिरिक्त पुलिस के घोषित बैड कैरेक्टर मुरारी को 40 पेटी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया.
यह भी पढ़ें-Holi 2023 Dry day: दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 16 शराब तस्कर गिरफ्तार, 11 महिला भी शामिल
इनके अलावा अन्य पुलिस टीमों द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान राहुल, बबीता, सोनिया, संजय, प्रियंक त्यागी, सुनील कुमार, सूरज, ज्योति, भरत सिंह, दीपक, नंदा देवी, अरविंद, सोमा, कन्हैया, मोनू सिंह, दलबीर, सुनीता, सतीश कुमार, कृष्णा, ज्योति, राहुल, किरण और कृष्णा देवी के रूप में हुई है. यह सभी रघुवीर नगर, राजापुरी, खेरा खुर्द गांव, बिंदापुर, उत्तम नगर, द्वारका, बानी बिहार, कृष्णा कॉलोनी, विपिन गार्डन, मोहन गार्डन, घुम्मनहेड़ा, ओम विहार, द्वारका विहार, नजफगढ़, दीपक विहार और गोयला डेयरी क्षेत्रों के रहने वाले हैं.
यह भी पढ़ें-नारकोटिक्स स्क्वॉड की टीम ने 2 शराब तस्कर पकड़े, 360 क्वार्टर, एक स्कूटी और एक रिक्शा बरामद