नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के निहाल विहार थाने की पुलिस टीम ने दो ऐसे शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. जो वाहन चोरी की कई वारदातों को अंजाम चुके हैं. पुलिस टीम ने इनके पास से एक लोडेड कंट्री मेड पिस्टल, एक जिंदा कारतूस, बटनदार चाकू, एक हुंडई कार, तीन मोटरसाइकिल, एक स्कूटी और तीन कार ईसीएम बरामद किए हैं.
पेट्रोलिंग के दौरान पकड़े दो चोर
आउटर डीसीपी डॉ. अ कोन के मुताबिक पकड़े गए दोनों चोरों का नाम गौरव यादव और निखिल कुमार है. जो दिल्ली के बापरौला विहार और विकास नगर के रहने वाले है. डीसीपी ने बताया कि कॉन्स्टेबल अमित और कॉन्स्टेबल विनोद नागणी नजफगढ़ रोड पर पिकेट के पास पेट्रोलिंग कर रहे थे. तभी एक हुंडई कार को आते हुए देखा, जिसमें दो युवक संदिग्ध हालत में बैठे हुए थे. पुलिस ने तुरंत गाड़ी को रोक कर उसकी चेकिंग की. चेकिंग के दौरान पुलिस ने गौरव के पास से पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया, जबकि निखिल कुमार के पास से एक बटनदार चाकू बरामद किया.
जनकपुरी इलाके से चुराई गई थी कार
पुलिस टीम ने जब गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर की जांच की तो पुलिस को पता चला कि यह गाड़ी भी चोरी की है, जिस पर दूसरा नंबर प्लेट लगाया गया है. पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि यह गाड़ी उन्होंने जनकपुरी इलाके से चुराई है.
चोरी की गाड़ियां बरामद
इस मामले में छानबीन करने के लिए एसीपी पश्चिम विहार विनय माथुर की देखरेख में निहाल विहार एसएचओ धर्मपाल के नेतृत्व में एएसआई हीरा लाल, हेड कांस्टेबल नरेंद्र कुमार, प्रदीप, कॉन्स्टेबल अमित कुमार, विनोद कुमार और अनिल की टीम का गठन किया गया. जिन्होंने मामले कि छानबीन कर दोनों आरोपियों से पूछताछ कर उनके पास से तीन बाइक, एक स्कूटी और कार के तीन ईसीएस बरामद किए.
गिरफ्तारी से सुलझे चोरी के 7 मामले
पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी से अलग-अलग थाना इलाकों में चोरी की 7 वारदातों को सुलझा लिये हैं और इन्हें गिरफ्तार कर लिया है.