नई दिल्ली: साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट की आरके पुरम पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. जिनमें से एक पर सरोजिनी नगर थाने में कई मामले दर्ज हैं. इनके पास से पुलिस ने चोरी की तीन मोटर साइकिल और कंट्रीमेड पिस्टल भी बरामद की है.
डीसीपी देवेंद्र आर्या के अनुसार आरके पुरम के आस-पास बढ़ती वाहन चोरी की वारदातों को देखते हुए टीम बनाई गई थी. एसीपी वसन्त विहार सतीश कैन की निगरानी में एसएचओ आरके पुरम रविन्द्र मलिक, एसआई अमर सिंह, विशनपाल, हेड कॉन्स्टेबल नवीन और कॉन्स्टेबल राम निवास की टीम गठित की गई थी.
सूत्रों से मिली थी सूचना
टीम को सूत्रों से वाहन चोरों की सूचना मिली थी. जिसके आधार पर बाइक सवार दो युवकों को रोका गया. इनमें से एक के पास से कंट्रीमेड पिस्टल बरामद की गई. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की तीन मोटर साइकिल बरामद की हैं. डीसीपी साउथ वेस्ट देवेंद्र आर्या ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों से पूछताछ की जारी है.