नई दिल्लीः इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट टर्मिनल 3 पर कस्टम अधिकारियों ने 98 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ 2 अफ्रीकी सिटीजन को गिरफ्तार किया है. दोनो आरोपी साउथ अफ्रीका के जोम्बिया से कतर एयरवेज की फ्लाइट से इंडिया आये थे.
98 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त
जॉइंट कॉमिशनर कस्टम, शौकत अली नर्वि के अनुसार आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर कस्टम अधिकारियों ने 2 अफ्रीकी सिटीजन को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 14 किलो हेरोइन बरामद की गई है. जिसकी कीमत भारतीय रुपयों में 98 करोड़ है.
यह भी पढ़ेंः-ओखलाः पति-पत्नी समेत तीन गिरफ्तार, भारी मात्रा में गांजा बरामद
2 बैग की कैविटी में 7-7 किलो हेरोइन छुपा कर लाये थे
उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी साउथ अफ्रीका के जोम्बिया से दोहा होते हुए कतर एयरवेज की फ्लाइट इंडिया पहुंचे थे. उनके रुट के आधार पर शक होने के बाद पूछताछ की गई. जब दोनों ग्रीन चैनल पार कर एग्जिट गेट के पास पहुंचे, तो दो गवाहों के सामने उनके बैग की तालाशी ली गई.
यह भी पढ़ेंः-छावला: 1 किलो 500 ग्राम गांजे के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
दोनों आरोपोयों के बैग से 7-7 किलो सफेद पाउडर बरामद किया गया. कस्टम विभाग ने बरामद हेरोइन को जब्त करते हुए दोनों आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी गयी है.