नई दिल्ली: कोरोना महामारी में लोगों की मदद के लिए तैनात पुलिसकर्मी भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. लेकिन पुलिसकर्मियों ने अपने हौसले से कोरोना को भी परास्त कर दिया है और वापस अपनी ड्यूटी पर लौटने को तैयार हैं.
द्वारका जिले में अब तक 136 पुलिसकर्मी संक्रमित
द्वारका डीसीपी संतोष मीणा के अनुसार इस महामारी में ड्यूटी के दौरान द्वारका डिस्ट्रिक्ट के 136 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो गए. लेकिन जिस मजबूती के साथ वो बाहर निकल कर योद्धा की तरह लोगों की सुरक्षा और बचाव में लगे थे, उसी तरह उन्होंने अपने अंदर की मजबूत इम्युनिटी की वजह से कोरोना संक्रमण को मात दिया और ठीक हो कर वापस अपनी ड्यूटी पर लौट रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- दिल्ली को पहली बार मिली 700 टन ऑक्सीजन, सीएम ने किया पीएम का धन्यवाद
13 पुलिस कर्मियों ने फिर जॉइन की ड्यूटी
संक्रमित हुए 136 पुलिसकर्मियों में से 21 अब तक इस संक्रमण से रिकवर हो चुके हैं, जिनमें से 13 पुलिसकर्मियों ने वापस अपनी डयूटी ज्वाइन कर ली है. दिल्ली पुलिस के अधिकारी लगातार संक्रमित कर्मियों के संपर्क में हैं और हर संभव सहायता कम से कम समय में उन तक पहुंचाने की कोशिश में लगे रहते हैं.