नई दिल्ली: सर्दी के मौसम की शुरुआत पिछले दिनों हुई बारिश के साथ ही हो गई और और धीरे-धीरे अब पॉल्यूशन के कहर के बीच कोहरा भी छाने लगा है. इसका सबसे ज्यादा असर राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पड़ने वाला है. हालांकि, अभी से थोड़ी-थोड़ी शुरुआत हुई है. पिछले कुछ दिनों से कुछ एक फ्लाइट भी प्रभावित भी हो रही है. ऐसा अंदेशा लगाया जा रहा है कि इस बार दिसंबर और जनवरी में कोहरे का प्रभाव आईजीआई एयरपोर्ट के रनवे पर ज्यादा देखने को मिलेगा.
कोहरे को लेकर डायल और एयर ट्रैफिक कंट्रोल सर्विस की तैयारीः मौसम विभाग के डायरेक्टर आरके जेनामनी ने बताया कि इस साल दिसंबर और जनवरी का कम से कम 20 से 25 दिन आईजीआई एयरपोर्ट को कोहरे की चपेट में रख सकता है. इससे करीब-करीब 100 से 125 घंटे हवाई उड़ान पर इफेक्ट पड़ सकता है. इसी को ध्यान में रखते हुए एयरपोर्ट का जिम्मा संभाल रही कंपनी डायल और एयर ट्रैफिक कंट्रोल सर्विस ने भी अभी से तैयारी शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें :Delhi Air Pollution: दिवाली पर पटाखों ने बिगाड़ी दिल्ली की हवा, 366 पर पहुंचा AQI
फ्लाइट की पार्किंग के लिए 100 से ज्यादा मैन्युअल पार्किंग स्टैंड तैयार: कोहरे से रनवे को बचाने के बेहतर उपाय करके सर्दियों के समय में हवाई यात्रियों को परेशानियों का सामना करने से बचाया जा सकता है. फ्लाइट टेकऑफ करने और लैंडिंग में कम से कम दिक्कत आए. इसलिए इस बार ज्यादा से ज्यादा फ्लाइट की पार्किंग के लिए 100 से ज्यादा मैन्युअल पार्किंग स्टैंड तैयार किए गए हैं. ताकि फ्लाइट को पार्किंग स्टैंड में रखने के लिए जगह की कमी ना हो.
विमान यात्रियों की परेशानी होगी कम: गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही जब दिल्ली में तेज बारिश आई थी और रात में मौसम खराब हो गया था. तब उसी के कारण काफी फ्लाइट को दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट पर उतारने की बजाय जयपुर और दूसरे एयरपोर्ट पर लैंड करवाया गया था. इससे विमान के यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था.