नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद से हाईवे पर रील बनाने का एक और वीडियो वायरल हो रहा है. इस बार घटना नेशनल हाईवे 9 की है, जहां एक युवक ने रोड पर गाड़ी खड़ी कर के वीडियो बनाया. इतना ही नहीं, वीडियो में युवक तमंचा लहराते हुए दिख रहा है. वीडियो के वायरल होने के कुछ ही घंटे के अंदर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से तमंचा भी बरामद कर लिया गया है. फिलहाल युवक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
दरअसल, गाजियाबाद के विजय नगर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 9 का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आरोपी का नाम पुनीत बताया जा रहा है, जिसने हाईवे पर तमंचा लहराकर वीडियो बनाया. वीडियो वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पता चला कि आरोपी विजय नगर के भीम नगर का रहने वाला है. आरोपी ने पूछताछ में यह भी बताया है कि वीडियो उसने 2 साल पहले बनाया था जो अब वायरल हुआ है.
यह भी पढ़ें-गाजियाबाद: एलिवेटेड रोड पर राइफल संग डांस का वीडियो वायरल, हरकत में आई पुलिस
अभी सोमवार को ही पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिन्होंने यहां के एलिवेटेड रोड पर हथियार लहराए थे. लेकिन सोमवार को ही ऐसा दूसरा मामला सामने आ गया. पुलिस ने आरोपी को सोमवार देर रात गिरफ्तार किया. गौरतलब है कि हाल ही में गाजियाबाद से ऐसी कई वीडियो सामने आई है, जिसमें लोगों द्वारा रोड पर वीडियो बनाने के चक्कर में ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाई गईं. हालांकि इस तरह के मामलों में पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई की जा रही है लेकिन बावजूद इसके लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे और अपने साथ दूसरों के जीवन को भी खतरे में डाल रहे हैं.
यह भी पढ़ें-जान जोखिम में डालकर स्कॉर्पियो से किया स्टंट, वीडियो वायरल