ETV Bharat / state

Kalkaji Mandir Delhi: कालका की जयंती के पावन अवसर पर कालकाजी मंदिर में यज्ञ का अनुष्ठान किया गया

भाद्रपद कृष्ण अष्टमी पर आद्या शक्ति मा कालका की जयंती के पावन अवसर पर कालकाजी मंदिर में यज्ञ का अनुष्ठान किया गया. डेरा जोगियांन में माँ कालिका का वैदिक मंत्रों द्वारा कमल के पुष्पो से विशेष पूजा की गई

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 7, 2023, 8:18 AM IST

Updated : Sep 7, 2023, 9:37 AM IST

मंदिर में यज्ञ का अनुष्ठान

नई दिल्ली: भाद्रपद कृष्ण अष्टमी पर आद्या शक्ति मां कालका की जयंती के पावन अवसर पर कालकाजी मंदिर में यज्ञ का अनुष्ठान किया गया. महंत निवास परिसर, डेरा जोगियांन में मां कालिका का वैदिक मंत्रों द्वारा कमल के पुष्पो से विशेष पूजा की गई. जिसमें मां कालिका के सहस्र नामों ओर सम्पुट मंत्रो से हवन किया गया. मध्य रात्रि मे पूर्णाहूति के बाद भोग लगाकर भक्तों को प्रसाद का वितरण किया गया. मौके पर मंदिर को खूबसूरत लाइटों से सजाया गया था. कालकाजी मंदिर के पीठाधीश्वर सुरेंद्रनाथ अवधूत ने बताया कि कृष्ण जन्माष्टमी के दिन ही कालका माता का भी जयंती होता है.और इस मौके पर माता की विशेष पूजा अर्चना मध्य रात्रि में आयोजित की जाती है.

इस पीठ का अस्तित्व अनादि काल से है. माना जाता है कि हर काल में इसका स्वरूप बदला. मान्यता है कि इसी जगह आद्यशक्ति माता भगवती 'महाकाली' के रूप में प्रकट हुई और असुरों का संहार किया. तब से यह मनोकामना सिद्धपीठ के रूप में विख्यात है. मौजूदा मंदिर बाबा बालकनाथ ने स्थापित किया था. उनके कहने पर मुगल सम्राज्य के कल्पित सरदार अकबर शाह ने इसका जीर्णोद्धार कराया.

कालकाजी मंदिर का इतिहास

कालकाजी मंदिर बहुत प्राचीन हिन्दू मंदिर है. ऐसा माना जाता है कि वर्तमान मंदिर के प्राचीन हिस्से का निर्माण मराठाओं की ओर से सन् 1764 ईस्वी में किया गया था. बाद में सन् 1816 ईस्वी में अकबर के पेशकार राजा केदार नाथ ने इस मंदिर का पुनर्निर्माण किया था. बीसवीं शताब्दी के दौरान दिल्ली में रहने वाले हिन्दू धर्म के अनुयायियों और व्यापारियों ने यहां चारों ओर अनेक मंदिरों और धर्मशालाओं का निर्माण कराया था. उसी दौरान इस मंदिर का वर्तमान स्वरूप बनाया गया था. इस मंदिर का निर्माण यहां पर रहने वाले ब्राह्मणों और बाबाओं की भूमि पर किया गया है, जो बाद में इस मंदिर के पुजारी बने और यहां पूजा-पाठ का काम करने लगे. वर्तमान समय में यह दिल्ली शहर के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है.

यह भी पढ़ें-Janmashtmi 2023: दिल्ली में रोशनी से नहाया इस्कॉन मंदिर, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के लिए किए गए ये इंतजाम

यह भी पढ़ें-जन्माष्टमी के लिए तैयार हुआ जनपथ मार्केट, मोर पंख और राधा कृष्ण की आकृति में मिल रही आर्टिफिशियल ज्वेलरी

मंदिर में यज्ञ का अनुष्ठान

नई दिल्ली: भाद्रपद कृष्ण अष्टमी पर आद्या शक्ति मां कालका की जयंती के पावन अवसर पर कालकाजी मंदिर में यज्ञ का अनुष्ठान किया गया. महंत निवास परिसर, डेरा जोगियांन में मां कालिका का वैदिक मंत्रों द्वारा कमल के पुष्पो से विशेष पूजा की गई. जिसमें मां कालिका के सहस्र नामों ओर सम्पुट मंत्रो से हवन किया गया. मध्य रात्रि मे पूर्णाहूति के बाद भोग लगाकर भक्तों को प्रसाद का वितरण किया गया. मौके पर मंदिर को खूबसूरत लाइटों से सजाया गया था. कालकाजी मंदिर के पीठाधीश्वर सुरेंद्रनाथ अवधूत ने बताया कि कृष्ण जन्माष्टमी के दिन ही कालका माता का भी जयंती होता है.और इस मौके पर माता की विशेष पूजा अर्चना मध्य रात्रि में आयोजित की जाती है.

इस पीठ का अस्तित्व अनादि काल से है. माना जाता है कि हर काल में इसका स्वरूप बदला. मान्यता है कि इसी जगह आद्यशक्ति माता भगवती 'महाकाली' के रूप में प्रकट हुई और असुरों का संहार किया. तब से यह मनोकामना सिद्धपीठ के रूप में विख्यात है. मौजूदा मंदिर बाबा बालकनाथ ने स्थापित किया था. उनके कहने पर मुगल सम्राज्य के कल्पित सरदार अकबर शाह ने इसका जीर्णोद्धार कराया.

कालकाजी मंदिर का इतिहास

कालकाजी मंदिर बहुत प्राचीन हिन्दू मंदिर है. ऐसा माना जाता है कि वर्तमान मंदिर के प्राचीन हिस्से का निर्माण मराठाओं की ओर से सन् 1764 ईस्वी में किया गया था. बाद में सन् 1816 ईस्वी में अकबर के पेशकार राजा केदार नाथ ने इस मंदिर का पुनर्निर्माण किया था. बीसवीं शताब्दी के दौरान दिल्ली में रहने वाले हिन्दू धर्म के अनुयायियों और व्यापारियों ने यहां चारों ओर अनेक मंदिरों और धर्मशालाओं का निर्माण कराया था. उसी दौरान इस मंदिर का वर्तमान स्वरूप बनाया गया था. इस मंदिर का निर्माण यहां पर रहने वाले ब्राह्मणों और बाबाओं की भूमि पर किया गया है, जो बाद में इस मंदिर के पुजारी बने और यहां पूजा-पाठ का काम करने लगे. वर्तमान समय में यह दिल्ली शहर के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है.

यह भी पढ़ें-Janmashtmi 2023: दिल्ली में रोशनी से नहाया इस्कॉन मंदिर, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के लिए किए गए ये इंतजाम

यह भी पढ़ें-जन्माष्टमी के लिए तैयार हुआ जनपथ मार्केट, मोर पंख और राधा कृष्ण की आकृति में मिल रही आर्टिफिशियल ज्वेलरी

Last Updated : Sep 7, 2023, 9:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.