नई दिल्ली: जामिया मिलिया इस्लामिया पर शाहीन बाग की ही तरह 24 घंटे महिलाएं प्रदर्शन कर रही हैं. जामिया में यूनिवर्सिटी के छात्र पर गोली चलने के बाद महिलाओं और छात्रों में ज्यादा गुस्सा देखने को मिल रहा है.
'कब तक बच्चों पर गोलियां चलती रहेंगी'
दरअसल गांधी जी की पुण्यतिथि के दिन प्रदर्शन करने राजघाट जा रहे यूनिवर्सिटी के छात्रों में से एक छात्र पर गोली चलने के बाद जामिया के छात्रों में और यहां बैठी महिलाओं में ज्यादा गुस्सा देखने को मिल रहा है. अब यहां भी महिलाएं 24 घंटे सीएए एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं. महिलाओं का कहना है कि कब तक हमारे बच्चों पर गोलियां चलती रहेंगी.
'सरकार हमसे बात तक नहीं कर रही'
जामिया पर मौजूद महिलाएं रातभर सड़क पर बैठ कर सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद कर रही हैं. इस कानून को वापस लेने की मांग कर रही हैं. घर जाने के सवाल पर महिलाओं ने एक सुर में कहा कि जब तक कानून वापस नहीं होगा, ये विरोध ऐसे ही चलता रहेगा. उनका कहना है कि सरकार हमसे बात तक नहीं कर रही, तो हम कैसे पीछे हट जाएंगे. वो इस कानून को वापस ले और हम भी धरना खत्म कर देंगे.
आपको बता दें कि पिछले 49 दिनों से छात्र और महिलाएं नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध में सड़क पर बैठे हैं और उनका कहना है कि जब तक कानून वापस नहीं होगा, लागातार प्रदर्शन जारी रहेगा.