ETV Bharat / state

Allegations against Policemen: दो महिलाओं ने पुलिसकर्मियों पर लगाया मारपीट और ब्लैकमेल का आरोप - हेड कॉन्स्टेबल पर ब्लैकमेल करने का आरोप

दिल्ली में एक महिला ने पुलिसकर्मी पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. इस मामले में महिला ने शिकायत दर्ज कराई है. वहीं अन्य मामले में महिला ने हेड कॉन्स्टेबल पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

women accused policemen of assault and blackmail
women accused policemen of assault and blackmail
author img

By

Published : Feb 24, 2023, 3:10 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में दक्षिण-पूर्वी जिले के अलग-अलग थानों में तैनात दो पुलिसकर्मियों पर दो महिलाओं ने गंभीर आरोप लगाए हैं. महिलाओं ने पुलिस को दोनों आरोपियों के खिलाफ शिकायत दी है. हालांकि इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ अभी एफआईआर दर्ज नहीं की गई है. लेकिन जानकारी के अनुसार आरोप के बाद पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं.

इसमें पहला मामला जैतपुर थाने का है. यहां रहने वाली एक महिला ने पुलिसकर्मी पर मारपीट करने का आरोप लगाया. इस मामले में पुलिस उपायुक्त कार्यालय को शिकायत दी गई है. शिकायत में पीड़िता ने बताया कि 2010 में आरोपी हेड कॉन्स्टेबल की तैनाती थाना पुल प्रहलादपुर में थी, जहां पीड़िता रहती है. उस वक्त वह पुलिसकर्मी वहां का बीट अधिकारी था. इसके चलते आरोपी पुलिसकर्मी का पीड़िता के परिवार और बीमार पति के साथ मेलजोल हो गया था और उसका घर पर आना जाना था.

इस दौरान दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया. आरोपी ने पीड़िता को झूठ बोला कि उसकी पत्नी का देहांत हो चुका है और उसने पीड़िता के सामने शादी का प्रस्ताव रखा. इसके बाद दोनों ने कालकाजी मंदिर में परिवार की सहमति के बिना ही शादी कर ली और दोनों जैतपुर इलाके में किराए के मकान में साथ रहने लगे. लेकिन कुछ ही महीनों के बाद आरोपी ने महिला के साथ झगड़ा और मारपीट करना शुरू कर दिया.

इसके बाद साल 2021 में आरोपी पुलिसकर्मी की पहली पत्नी, पुत्र व अन्य पीड़िता के जैतपुर स्थित घर पर पहुंचकर उससे मारपीट की. इस घटना की शिकायत, जिले के पुलिस उपायुक्त कार्यालय, महिला आयोग व स्थानीय थाने में की गई. शिकायत पर जैतपुर थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया और थाना पुल प्रहलादपुर की महिला पुलिस को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया. इसके बाद थाना पुल प्रहलादपुर में पीड़िता और पुलिसकर्मी के बीच समझौता करवाया गया और आरोपी ने पीड़िता के साथ सही व्यवहार करने व उसका खर्च वहन करने की बात कही. लेकिन कुछ ही दिनों बाद उसने पीड़िता के साथ शराब पीकर मारपीट करना शुरू कर दिया. इसके बाद 8 जनवरी 2023 की रात, आरोपी ने मकान के किराए को लेकर पीड़िता से मारपीट की और घर से चला गया, जिसपर 17 फरवरी 2023 को पीड़िता ने फिर से पुलिस उपायुक्त कार्यालय में मामले की शिकायत दर्ज कराई.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद: नाली निर्माण के दौरान हुआ दो पक्षों में विवाद, जमकर चले लाठी-डंडे, वीडियो वायरल

इसके अलावा दक्षिण पूर्वी जिला सरिता विहार थाना इलाके में एक अन्य मामला सामने आया है, जिसमें सरिता विहार थाने में तैनात हेड कॉन्स्टेबल पर आरोप लगा है. यहां मदनपुर खादर इलाके में रहने वाली युवती ने दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. युवती ने पुलिस को बताया है कि पुलिसकर्मी के पास उसकी कुछ फोटो हैं, जिसके सहारे वह उसे ब्लैकमेल कर रहा है. युवती की शिकायत सरिता विहार थाने में दर्ज कर ली गई हैं.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद में 200 रुपए के लिए हुआ बवाल, जमकर हुई मारपीट

नई दिल्ली: राजधानी में दक्षिण-पूर्वी जिले के अलग-अलग थानों में तैनात दो पुलिसकर्मियों पर दो महिलाओं ने गंभीर आरोप लगाए हैं. महिलाओं ने पुलिस को दोनों आरोपियों के खिलाफ शिकायत दी है. हालांकि इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ अभी एफआईआर दर्ज नहीं की गई है. लेकिन जानकारी के अनुसार आरोप के बाद पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं.

इसमें पहला मामला जैतपुर थाने का है. यहां रहने वाली एक महिला ने पुलिसकर्मी पर मारपीट करने का आरोप लगाया. इस मामले में पुलिस उपायुक्त कार्यालय को शिकायत दी गई है. शिकायत में पीड़िता ने बताया कि 2010 में आरोपी हेड कॉन्स्टेबल की तैनाती थाना पुल प्रहलादपुर में थी, जहां पीड़िता रहती है. उस वक्त वह पुलिसकर्मी वहां का बीट अधिकारी था. इसके चलते आरोपी पुलिसकर्मी का पीड़िता के परिवार और बीमार पति के साथ मेलजोल हो गया था और उसका घर पर आना जाना था.

इस दौरान दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया. आरोपी ने पीड़िता को झूठ बोला कि उसकी पत्नी का देहांत हो चुका है और उसने पीड़िता के सामने शादी का प्रस्ताव रखा. इसके बाद दोनों ने कालकाजी मंदिर में परिवार की सहमति के बिना ही शादी कर ली और दोनों जैतपुर इलाके में किराए के मकान में साथ रहने लगे. लेकिन कुछ ही महीनों के बाद आरोपी ने महिला के साथ झगड़ा और मारपीट करना शुरू कर दिया.

इसके बाद साल 2021 में आरोपी पुलिसकर्मी की पहली पत्नी, पुत्र व अन्य पीड़िता के जैतपुर स्थित घर पर पहुंचकर उससे मारपीट की. इस घटना की शिकायत, जिले के पुलिस उपायुक्त कार्यालय, महिला आयोग व स्थानीय थाने में की गई. शिकायत पर जैतपुर थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया और थाना पुल प्रहलादपुर की महिला पुलिस को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया. इसके बाद थाना पुल प्रहलादपुर में पीड़िता और पुलिसकर्मी के बीच समझौता करवाया गया और आरोपी ने पीड़िता के साथ सही व्यवहार करने व उसका खर्च वहन करने की बात कही. लेकिन कुछ ही दिनों बाद उसने पीड़िता के साथ शराब पीकर मारपीट करना शुरू कर दिया. इसके बाद 8 जनवरी 2023 की रात, आरोपी ने मकान के किराए को लेकर पीड़िता से मारपीट की और घर से चला गया, जिसपर 17 फरवरी 2023 को पीड़िता ने फिर से पुलिस उपायुक्त कार्यालय में मामले की शिकायत दर्ज कराई.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद: नाली निर्माण के दौरान हुआ दो पक्षों में विवाद, जमकर चले लाठी-डंडे, वीडियो वायरल

इसके अलावा दक्षिण पूर्वी जिला सरिता विहार थाना इलाके में एक अन्य मामला सामने आया है, जिसमें सरिता विहार थाने में तैनात हेड कॉन्स्टेबल पर आरोप लगा है. यहां मदनपुर खादर इलाके में रहने वाली युवती ने दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. युवती ने पुलिस को बताया है कि पुलिसकर्मी के पास उसकी कुछ फोटो हैं, जिसके सहारे वह उसे ब्लैकमेल कर रहा है. युवती की शिकायत सरिता विहार थाने में दर्ज कर ली गई हैं.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद में 200 रुपए के लिए हुआ बवाल, जमकर हुई मारपीट

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.