ETV Bharat / state

दिनभर ड्यूटी करने के साथ-साथ महिला कांस्टेबल बना रही मास्क - दिल्ली लॉकडाउन

दिल्ली कैन्ट रेलवे स्टेशन में थाने में तैनात महिला कांस्टेबल मंजू कुमारी दिनभर लॉकडाउन के दौरान अपनी ड्यूटी करने के साथ-साथ लोगों के लिए मास्क भी बना रही है. वे ये काम मानव सेवा के लिए कर रही हैं. सुनिए आखिरकार मंजू कुमारी इस बारे में क्या कहा है.

woman constable manju kumari
महिला कांस्टेबल मंजू कुमारी
author img

By

Published : May 3, 2020, 11:19 AM IST

नई दिल्ली: देश में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए लोग अपने-अपने तरीके से मदद के लिए आगे आ रहे हैं. इसी बीच दिल्ली कैन्ट रेलवे स्टेशन में थाने में तैनात महिला कांस्टेबल मंजू कुमारी कपड़े से मास्क बना रही हैं. और ये मास्क वे अपने स्टाफ और आम जनता के लिए बना रही है.

ड्यूटी करने के साथ-साथ महिला कांस्टेबल बना रही मास्क

कांस्टेबल मंजू कुमारी पहले कपड़े की कटिंग करती है और फिर उससे घर की सिलाई मशीन से मास्क बनाती है. इतना ही नहीं, वे बाद में इन्हें सैनिटाइज भी करती है. और अंत में लोगों के बीच इनको वितरित करती है.


लॉकडाउन में अपनी ड्यूटी के दौरान महिला कांस्टेबल मंजू रोजोना 25 मास्क बनाकर मानव सेवा में लगी है. मंजू कुमारी के काम की सराहना पूरे पुलिस महकमें में भी हो रही है. थाने के एसएचओ नरेश कुमार के सहयोग से कांस्टेबल मंजू कुमारी को हौसला मिला.

उसके बाद उन्होने बिना देरी किये अपने घर से हाथ वाली मशीन लाकर सूती कपड़े से मास्क बनाना शुरू कर दिया. इस होसले कि चर्चा पुलिस अधिकारियों में खूब हो रही हैं. इतना ही नहीं, मंजू अपनी ड्यूटी को भी पूरा ध्यान से करती है.


दिल्ली पुलिस की कांस्टेबल मंजू कुमारी ने बताया कि लॉकडाउन के चलते इलाके में क्राइम कम है. देशवासियों के लिए तो ड्यूटी करनी है लेकिन अब उनको कोरोना वायरस बीमारी से भी बचाना है और साथ ही देश में मास्क की डिमांड बहुत तेजी से बढ़ रही है. इसीलिए उन्होने ये काम शुरू किया. साथ ही मंजू ने इस मानव सेवा के लिए अपने पुलिस अधिकारियों का धन्यवाद किया.


नई दिल्ली: देश में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए लोग अपने-अपने तरीके से मदद के लिए आगे आ रहे हैं. इसी बीच दिल्ली कैन्ट रेलवे स्टेशन में थाने में तैनात महिला कांस्टेबल मंजू कुमारी कपड़े से मास्क बना रही हैं. और ये मास्क वे अपने स्टाफ और आम जनता के लिए बना रही है.

ड्यूटी करने के साथ-साथ महिला कांस्टेबल बना रही मास्क

कांस्टेबल मंजू कुमारी पहले कपड़े की कटिंग करती है और फिर उससे घर की सिलाई मशीन से मास्क बनाती है. इतना ही नहीं, वे बाद में इन्हें सैनिटाइज भी करती है. और अंत में लोगों के बीच इनको वितरित करती है.


लॉकडाउन में अपनी ड्यूटी के दौरान महिला कांस्टेबल मंजू रोजोना 25 मास्क बनाकर मानव सेवा में लगी है. मंजू कुमारी के काम की सराहना पूरे पुलिस महकमें में भी हो रही है. थाने के एसएचओ नरेश कुमार के सहयोग से कांस्टेबल मंजू कुमारी को हौसला मिला.

उसके बाद उन्होने बिना देरी किये अपने घर से हाथ वाली मशीन लाकर सूती कपड़े से मास्क बनाना शुरू कर दिया. इस होसले कि चर्चा पुलिस अधिकारियों में खूब हो रही हैं. इतना ही नहीं, मंजू अपनी ड्यूटी को भी पूरा ध्यान से करती है.


दिल्ली पुलिस की कांस्टेबल मंजू कुमारी ने बताया कि लॉकडाउन के चलते इलाके में क्राइम कम है. देशवासियों के लिए तो ड्यूटी करनी है लेकिन अब उनको कोरोना वायरस बीमारी से भी बचाना है और साथ ही देश में मास्क की डिमांड बहुत तेजी से बढ़ रही है. इसीलिए उन्होने ये काम शुरू किया. साथ ही मंजू ने इस मानव सेवा के लिए अपने पुलिस अधिकारियों का धन्यवाद किया.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.