नई दिल्ली: साउथ ईस्ट दिल्ली के सनलाइट कॉलोनी थाना क्षेत्र में रक्षाबंधन की रात सड़क हादसे में पति की मौत हो गई. जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. जिन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना की सूचना सोमवार रात तकरीबन 8:00 बजे पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस पीसीआर की टीम सड़क हादसे में घायल दोनों पति-पत्नी को अस्पताल ले गई. जहां डॉक्टरों ने पति को मृत घोषित कर दिया. घटना बारापूला फ्लाईओवर की है.
घायलों को एम्स में भर्ती कराया गया
जानकारी के मुताबिक सोमवार शाम पुलिस को बारापूला फ्लाईओवर पर सड़क हादसे की सूचना मिली थी. जिसमें बताया गया था कि एक महिला और एक पुरुष घायल हो गए हैं. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि घायलों को एम्स ट्रामा पीसीआर के जरिए ले जाया गया है. जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 28 वर्षीय पति मनीष की मौत हो गई है. जबकि पत्नी 24 वर्षीय सुनीता का इलाज एम्स ट्रामा में चल रहा है.
बताया जा रहा है कि पति-पत्नी मोटरसाइकिल पर सवार होकर बारापूला से डीएनडी की ओर जा रहे थे. तभी ये हादसा हुआ जिसमें पति की दर्दनाक मौत हो गई. फिलहाल इस पूरे मामले में साउथ ईस्ट दिल्ली के सनलाइट कॉलोनी थाने की टीम आगे की जांच कर रही है.