नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में शनिवार और शुक्रवार को हुई बारिश और सीवर का पानी पुल प्रहलाद पुर अंडरपास में भर गया, जिसकी वजह से यहां से गुजरने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. 2 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक निकासी अभी तक नहीं हो पाई है, जिसकी वजह से यहां पर जाम की स्थिति भी बनी हुई है.
यहां पर दोपहिया वाहन और फोर व्हीलर वाले लोगों को भी गाड़ी चलाने में काफी दिक्कत आ रही है. हर साल बरसात में यहां इसी तरीके से पानी भरता है. अभी 2 दिन की बारिश ने ही नगर निगम की पोल खोलकर रख दी है.
यहां से गुजरने वाले लोगों का भी यही आरोप है कि थोड़ी सी बारिश में ही अंडरपास में पानी भर जाता है, जिससे आने-जाने में काफी दिक्कत होती है और साथ ही दुर्घटना का खतरा भी बना रहता है.