नई दिल्ली: पिछले कई दिनों से राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ रही थी. वहीं सोमवार सुबह लोगों को ठंड के साथ कोहरा से भी दो-चार होना पड़ा. दिल्ली में आज यानी सोमवार को चारों तरफ कोहरा छाया हुआ है और विजिबिलिटी 100 मीटर से भी कम है. वहीं साउथ ईस्ट दिल्ली के कालकाजी, गोविंदपुरी, तुग़लकाबाद, बदरपुर, पहलादपुर सहित कई इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है.
सिर्फ धुंध ही धुंध नजर आ रही है
कोहरे ने राजधानी दिल्ली को पूरी तरह से अपनी चादर में लपेट लिया है. आज पूरी दिल्ली में जबरदस्त धुंध छाई हुई है. वहीं कोहरा इतना जबरदस्त है कि विजिबिलिटी 100 मीटर से भी कम है जिसकी वजह से गाड़िया चलाने लोगों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है.
वहीं सड़कों पर सिर्फ धुएं की चादर ही नजर आ रही है और चारों ओर सिर्फ सफेद धुंआ ही धुआं दिखाई दे रहा है. कोहरे का प्रकोप इतना ज्यादा है कि सड़क पर चलने वाली गाड़ियां कुछ ही सेकेंड में आंखों के सामने से ओझल हो जा रही है और कोहरे में समावेश हो जाती है.
बढ़ गई है ठंड
आपको बता दें राजधानी दिल्ली में पिछले कई दिनों से कड़कड़ाती हुई ठंड पड़ रही है और तापमान भी 4 डिग्री से कम हो गया है, ठंड के साथ ही सोमवार सुबह दिल्लीवासियों को कोहरे से भी दो-चार होना पड़ रहा है.