नई दिल्ली: 13 हजार करोड़ रुपये की फंड की मांग को लेकर तीनों नगर निगमों के मेयर लगातार धरने पर बैठे हुए हैं. इस मुद्दे पर भाजपा केजरीवाल पर हमलावर है. भाजपा प्रवक्ता विक्रम बिधूड़ी ने कहा कि नगर निगम को संवैधानिक अधिकारों के तहत दिल्ली सरकार को 13000 करोड़ देना है, जिसको वो नहीं दे रहे हैं
विक्रम बिधूड़ी ने कहा कि तीनों मेयर निगम पार्षदों के साथ मुख्यमंत्री के आवास के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और नगर निगम को 13 हजार करोड़ रुपये देने की मांग कर रहे हैं, जो नगर निगम का संवैधानिक अधिकार है. उन्होंने कहा कि देशभर में अन्य सरकारे नगर निकायों को मजबूत करने के लिए काम करती हैं लेकिन दिल्ली में ऐसा अराजक मुख्यमंत्री है, जो यहां के नगर निगम को कमजोर करना चाहता है.
कर्मचारियों और मिड-डे मील का है पैसा
बिधूड़ी ने कहा कि जो 13 हजार करोड़ रुपए की मांग भाजपा कर रही है, वो दिल्ली नगर निगम के कर्मचारियों के लिए है. दिल्ली नगर निगम के स्कूल में पढ़ने वाले लाखों बच्चों के मिड डे मील के लिए है .